
अरब सागर से उठने वाले चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का आपदा काल जारी है. इस तूफान ने गुजरात को ऐसा रौंदा कि कई घरौंदे उजड़ गए. तूफानी हवाएं, कहीं पेड़ उखाड़ती रहीं तो कहीं बिजली के खंभे. कई इलाके में बाढ़ सी आ गई, ऐसा लगा कि तूफान से उछलता, उफनता समंदर सड़कों पर आ गया. गुजरात में जखाऊ बंदरगाह के पास लैंडफॉल के बाद चक्रवात ने कई इलाकों में तबाही मचाई लेकिन अभी भी इसका कहर थमा नहीं है.
गुजरात से आगे बढ़ते हुए तूफान पाकिस्तान होते हुए राजस्थान में प्रवेश कर चुका है. यहां भी इसका भयानक असर शुरू हो गया है. शुक्रवार को राजस्थान के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और कम से कम आने वाले दो दिनों के लिए ऐसा ही मौसम जारी रहेगा. राजस्थान के उदयपुर में चक्रवात 'बिपरजॉय' ऐसा प्रभाव देखा गया कि तेज हवाओं से दूसरी मंजिल की कांच से बनी खिड़की टूटकर गिर गई और एक कार पर आकर गिरी, जिससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.
कहां है चक्रवात बिपरजॉय?
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज, 17 जून, 2023 को सुबह करीब साढ़े पांच बजे डीप डिप्रेशन (चक्रवाती तूफ़ान बाइपरजॉय का अवशेष) गुजरात से सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और धोलावीरा से लगभग 130 किमी उत्तर-पूर्व पाकिस्तान में केंद्रित है, जो अगले 06 घंटों के दौरान डिप्रेशन में बदल जाएगा. आईएमडी द्वारा जारी किए गए मैप में इसका चाल दिखाई गई है. इसके देखा जा सकता है कि बिपरजॉय अभी राजस्थान की सीमा पर स्थित है और आने वाले समय में ये राजस्थान में प्रदेश करते हुए अंदरूनी इलाकों में बढ़ रहा है.
Cyclone Biparjoy की लाइव ट्रैकिंग करने के लिए यहां क्लिक करें

गुजरात के बाद राजस्थान में असर
बता दें कि 10 दिनों से अधिक समय तक अरब सागर में मंथन करने के बाद चक्रवात बिपरजॉय ने गुरुवार को गुजरात में जखाऊ बंदरगाह के पास लैंडफॉल किया और पश्चिमी तटीय राज्य के कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों में विनाश का निशान छोड़ गया. इसके बाद जैसे ही चक्रवात एक गहरे दबाव के रूप में राजस्थान में चला गया, वैसे ही जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को बारिश शुरू हुई और कुछ क्षेत्रों में हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई.
कब तक और कहां-कहां देखने को मिलेगा असर?
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार तक राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रहेगी. विभाग ने जालौर और बाड़मेर के लिए "रेड" अलर्ट जारी किया है. जिन इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है, वहां 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने शनिवार को जालौर के बाड़मेर में छिटपुट इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश का "रेड अलर्ट" जारी किया है. जोधपुर, पाली और सिरोही में बहुत भारी बारिश की संभावना है जबकि जैसलमेर, राजसमंद, उदयपुर और डूंगरपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
वहीं, रविवार को बाड़मेर, जालौर, पाली और सिरोही जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि जोधपुर, नागौर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा और उदयपुर जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है और जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बूंदी और टोंक जिले में भी भारी बारिश की संभावना है. एसडीआरएफ के कमांडेंट राजकुमार गुप्ता के मुताबिक जिन जिलों में अलर्ट है, वहां 30 बचाव दलों को तैनात किया गया है. वहीं, जिला मुख्यालय पर 22 बचाव दल रिजर्व में हैं.
इसके अलावा दिल्ली और इससे सटे इलाकों में भी कल हुई बारिश की वजह बिपरजॉय को बताया गया. दिल्ली-एनसीआर में भी 19 जून तक आंधी-बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. हालांकि ये पूरी तरह बिपरजॉय का असर नहीं है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में चक्रवात, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान और दक्षिण हरियाणा के रास्ते अरब सागर से आने वाली नमी से भरी दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव में हल्की बारिश देखी गई.