देश में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट जारी है. हालांकि, भारत के 6 राज्य ऐसे हैं जहां से कुल मामलों का 80 फीसद नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 70,421 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 6 राज्यों में ही 54,606 नए मामले यानी 80 फीसदी मामले मिले हैं. ये राज्य हैं, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल. राहत की बात ये है कि देश में कोविड केस लगातार कम हो रहे हैं. एक दिन के कोरोना आंकड़ों की बात करें तो पिछले 72 दिनों में पहली बार कोरोना के नए मामले इतने नीचे गए हैं.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70,421 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,95,10,410 हो गई है. वहीं, 3,921 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,74,305 हो गई है. इस दौरान कोरोना के 1,19,501 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जिसके बाद कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 2,81,62,947 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,73,158 है.
किस राज्य में कितने नए मामले?
> तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,016 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 25,895 लोग डिस्चार्ज हुए और 267 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
> केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,584 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 17,856 लोग डिस्चार्ज हुए और 206 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
> महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,442 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 7,504 लोग डिस्चार्ज हुए और 483 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
> कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,810 नये मामले, 125 की मौत हुई है.
> आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,770 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 12,492 लोग डिस्चार्ज हुए और 58 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
> पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,984 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,497 लोग डिस्चार्ज हुए और 84 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
> पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 958 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,980 लोग डिस्चार्ज हुए और 49 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
> तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,280 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,261 लोग डिस्चार्ज हुए और 15 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
> मणिपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 530 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 726 लोग डिस्चार्ज हुए और 15 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
> हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 237 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 855 लोग डिस्चार्ज हुए और 7 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
> दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 255 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 376 लोग डिस्चार्ज हुए और 23 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
> मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 274 नए मामले, 18 लोगों की मौत हुई है.
> उत्तराखंड में कोविड-19 के 263 नए मामले, 7 मरीजों की मौत हुई.
हरियाणा में बढ़ा लॉकडाउन
हरियाणा सरकार ने कुछ छूट के साथ राज्य में चल रहे कोविड लॉकडाउन को 21 जून तक के लिए बढ़ा दिया है.
हरियाणा सरकार ने कुछ छूट के साथ राज्य में चल रहे कोविड लॉकडाउन को 21 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. pic.twitter.com/h6yqwectMn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2021
झारखंड में दूसरी लहर के बाद पहली बार 24 घंटे में कोई मौत नहीं
झारखंड में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से पहली बार रविवार को कोविड-19 से कोई मौत दर्ज नहीं की गई. हालांकि, गत 24 घंटे में 239 और लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. झारखंड में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या 3,43,304 हो गई है. इस समय राज्य में 3,966 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि महामारी से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या 5,082 पर बनी हुई है. राज्य सरकार ने 17 जून तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई हैं.