scorecardresearch
 

सिंगापुर और मलेशिया में क्रिसमस मनाने का है प्लान तो बुक करें ये टूर पैकेज, जानिए खर्च

IRCTC Tour Package: दिसंबर में आप अपने परिवार के साथ विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो सस्ते में सिंगापुर और मलेशिया ट्रिप पर जा सकते हैं. IRCTC ने सिंगापुर और मलेशिया के कई जगहों पर घूमने के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज.

Advertisement
X
IRCTC Tour package
IRCTC Tour package

IRCTC Tour Package: अगर आप क्रिसमस पर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको IRCTC का टूर पैकेज बुक करना चाहिए. आईआरसीटीसी ने विदेश घूमने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको सिंगापुर और मलेशिया ट्रिप का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं पैकेज डिटेल और कितना आएगा खर्च.

यहां जानें ट्रिप डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम CHRISTMAS SPECIAL SINGAPORE AND MALAYSIA EX LUCKNOW है.  इस पैकेज में आपके  रहने-खाने और घूमने का भी इंतजाम होगा. आइए आपको बताते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप पैकेज 6 रात और 7 दिनों की होगी. इस ट्रिप की शुरुआत लखनऊ से होगी.

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
इस पैकेज में आपको सिंगापुर और मलेशिया घूमने का मौका मिलेगा.

IRCTC Tour Package

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 1,56,000 रुपये,  डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 1,30,900 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 1,30,900 रुपये लगेंगे. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो 1,15,800 रुपये लगेंगे. वहीं, इस ट्रिप में कोई 2 से 11 साल का बच्चा जाता है तो आपको पैकेज के लिए 1,00,800 रुपये देने होंगे. 

Advertisement

IRCTC Tour Package
 
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 30 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 20 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 21 से 30 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 15  से 20 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 60 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप ट्रिप शुरू होने के 8 से 14 दिन पहले पैकेज बुक करते हैं तो आपको पैकेज किराए से 90 फीसदी काट कर रुपये दिए जाएंगे. वहीं, अगर आप 8 दिन पहले पैकेज कैंसिल करते हैं तो पैकेज किराया का एक भी रुपये नहीं मिलेगा. 

IRCTC Tour Package

कब शुरू होगी ट्रिप?
यह पैकेज की शुरुआत 23 दिसंबर से होगी.

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
ऋचा शर्मा - 8287930922
नवनीत कुमार - 8287930902

इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement