scorecardresearch
 

Budget सेशन देखने पहुंचीं अंतरसंसदीय संघ की प्रेसिडेंट तुलिया एक्सन, लोकसभा स्पीकर ने किया स्वागत

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, "मुझे तुलिया एक्सन का स्वागत करते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है. वे हमारी सम्मानित अतिथि के रूप में भारत की आधिकारिक यात्रा पर आई हैं."

Advertisement
X
बजट सेशल देखने पहुंचीं अंतरसंसदीय संघ की प्रेसिडेंट तुलिया एक्सन (फोटो- संसद टीवी/स्क्रीनग्रैब)
बजट सेशल देखने पहुंचीं अंतरसंसदीय संघ की प्रेसिडेंट तुलिया एक्सन (फोटो- संसद टीवी/स्क्रीनग्रैब)

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश हो रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को पेश कर रही हैं. बजट को लेकर पहले से ही तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. आम आदमी को इस बजट से कई बड़ी उम्‍मीदें हैं. बता दें कि बजट सेशन को देखने के लिए अंतरसंसदीय संघ (IPO) की प्रेसिडेंट और तंजानिया संयुक्त गणराज्य की नेशनल असेंबली की अध्यक्ष तुलिया एक्सन (Tulia Ackson) भी आई हुई हैं और संसद में मौजूद हैं.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मुझे तुलिया एक्सन का स्वागत करते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है. वे हमारी सम्मानित अतिथि के रूप में भारत की आधिकारिक यात्रा पर आई हैं. ये हमारे लिए खुशी की बात है कि डॉक्टर एक्सन बजट सत्र को देखने के लिए यहां पर मौजूद हैं. 

इसके अलावा लोकसभा स्पीकर ने तंजानिया गणराज्य के संसद सदस्यों, तंजानिया सरकार और जनता को बधाई और शुभकामनाएं दीं. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया.

रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 स्कीम के लिए 2 लाख करोड़

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा, 'भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि लगातार शानदार बनी हुई है. भारत की मुद्रास्फीति स्थिर बनी हुई है, जो 4% के लक्ष्य की ओर है. गरीब, युवा, महिला, किसान जैसे प्रमुख वर्गों पर ध्यान देने की कोशिश है. रोजगार, कौशल, एमएसएमई, मध्यम वर्ग पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है.' उन्होंने कहा कि रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट है.'

Advertisement

सरकार की 9 प्राथमिकताएं

1.  कृषि
2. रोजगार
3. सामाजिक न्याय
4. विनिर्माण और सेवाएँ
5. शहरी विकास
6. ऊर्जा सुरक्षा
7. नवाचार
8. अनुसंधान और विकास
9. अगली पीढ़ी के सुधार

बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने कहा, 'भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास जताया है. उन्हें ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए दोबारा चुना है.' वित्त मंत्री ने कहा कि मुश्किल दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था चमक रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement