मणिपुर के इंफाल में एनएच-2 पर आईईडी ब्लास्ट से दो शहरों को जोड़ने वाली पुल क्षतिग्रस्त हो गई. इससे राज्य की राजधानी इंफाल में आवश्यक वस्तुएं ले जा रहे 150 से अधिक ट्रक बुधवार को सेनापति जिले में फंस गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार देर रात करीब 12.45 बजे आईईडी विस्फोट किया. इससे कोबरू लीखा और सपरमीना के बीच पुल क्षतिग्रस्त हो गई.
इस विस्फोट से पुल के बीच में तीन गड्ढे बन गए, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, मणिपुर सरकार ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एनएच-2 पर सपरमीना और कुब्रू लीखा के बीच भारी वाहनों की आवाजाही को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. कांगपोकपी जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार, हल्के अनलोडेड और हल्के यात्री वाहन गुजर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मणिपुर: SP ऑफिस पर 400 लोगों की भीड़ ने किया हमला, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
इसमें कहा गया है कि वैकल्पिक मार्ग मिलने तक कांगपोकपी के पुलिस अधीक्षक यातायात को नियंत्रित करेंगे. एक अधिकारी ने कहा, विस्फोट के कारण 150 से अधिक ट्रक फंसे हुए थे. ये ट्रक एनएच-2 पर आवश्यक सामान ले जा रहे थे. यह राजमार्ग मणिपुर और उसकी राजधानी इंफाल को नागालैंड के दीमापुर से जोड़ता है. यह राज्य की प्रमुख जीवन रेखा है.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मियों ने पुल को घेर लिया है और आईईडी विस्फोट की जांच शुरू कर दी है. इंफाल पश्चिम जिले में दो समुदायों के ग्रामीण स्वयंसेवकों के बीच गोलीबारी के कुछ घंटों बाद आईईडी विस्फोट हुआ. पिछले साल मई से मणिपुर के इंफाल घाटी स्थित मेइतीस और निकटवर्ती पहाड़ी स्थित कुकिस के बीच जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.