scorecardresearch
 

अब विपक्ष को एकजुट करेंगे नीतीश, पीएम उम्मीदवारी पर कहा- बहुत लोगों के फोन आ रहे हैं!

2024 चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग करेगा, जनता उसे समझ लेगी. अभी बहुत लोगों के फोन आ रहे हैं. 

Advertisement
X
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह अभी पीएम पद के उम्मीदवार तो नहीं हैं, लेकिन विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम जरूर करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग करेगा, जनता उसे समझ लेगी. सीएम नीतीश ने बताया कि विपक्षी दलों से अभी बहुत लोगों के फोन आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे सभी विपक्षी दल एकसाथ आएं. 

आजतक से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जब हमारी सीटें विधानसभा चुनाव में कम हुईं तो हम सीएम नहीं बनना चाहते थे, लेकिन बीजेपी की बात मानकर सीएम बन गए, लेकिन धीरे धीरे स्थिति ऐसी आ गई कि हमारे साथ के सभी लोग कहने लगे कि हमें एनडीए छोड़ना पड़ा.

हमने बीजेपी को धोखा नहीं दिया: सीएम

नीतीश ने कहा कि हमने बीजेपी को धोखा नहीं दिया है. हमारी पार्टी के लोग चाहते थे कि हम एनडीए से बाहर हो जाएं, इसलिए हमने ये कदम उठाया. इस दौरान बिहार सीएम ने कहा कि आज देश की स्थिति अच्छी नहीं है. इस दौरान नीतीश ने कहा कि 2024 आने दीजिए, हम देख लेंगे.

आरसीपी सिंह से नाराज हैं नीतीश

वहीं आरसीपी सिंह को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने अच्छा नहीं किया. हमने आरसीपी सिंह को बहुत अधिकार दिए थे. उन्होंने दल के हित में काम नहीं किया. बहुत गड़बड़ कर दिया है. वो मेरे बारे में ही बारे में सब कुछ बोलता रहते हैं. हमने उन्हें बहुत सम्मान दिया. पार्टी का अध्यक्ष भी बना दिया बाद में वो केंद्रीय मंत्री बन गए. तब हमने उनसे पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए कहा.

Advertisement

सुशील मोदी पर भी बोले नीतीश कुमार

आजतक ने जब नीतीश कुमार से सुशील कुमार मोदी को लेकर सवाल पूछा कि वो आपसे इसलिए नाराज हैं क्योंकि आपने उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा नहीं दी तो उन्होंने कहा कि सुशील ने जो कहा उन्हें वो मिला. बाद में 2020 में जब हमारी बीजेपी के साथ सरकार बनी तो हमने सोचा कि वो हमारे साथ होंगे, लेकिन उन्हें राज्यसभा भेज दिया गया. उसके बाद पता चला कि उन्हें वहां भी कुछ नहीं दिया गया. 

बता दें कि बिहार में एनडीए को छोड़कर नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ सरकार बनाई है, जिसमें आरजेडी, कांग्रेस और सीपीआई माले शामिल है. इस सरकार में तेजस्वी यादव भी डिप्टी सीएम बने हैं. अभी कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है. इसको लेकर आज शाम तेजस्वी यादव कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करने वाले हैं.

 

Advertisement
Advertisement