केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को बेंगलुरु में 3डी प्रिंटिंग से तैयार किए गए पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया. ये देश का पहला पोस्ट ऑफिस है, जिसे 3डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से बनाया गया है. 1100 वर्ग फीट में बना ये पोस्ट ऑफिस बेंगलुरु के कैम्ब्रिज लेआउट के पास उल्सूर बाजार में बना है.
इस दौरान केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये भारत की नई तस्वीर है, जिसे हमने 3डी प्रिंटेड टेक्नोलॉजी से देखा है. उन्होंने कहा, 'किसी ने नहीं सोचा था कि भारत 4जी और 5जी टेक्नोलॉजी विकसित करेगा. किसी ने कल्पना नहीं की थी कि भारत टेलीकॉम टेक्नोलॉजी का डेवलपर और मैनुफेक्चरर बनकर उभरेगा. किसी ने कभी नहीं सोचा था कि देश विश्वस्तरीय ट्रेन को डिजाइन और मैनुफेक्चर कर पाएगा.'
अश्विनी वैष्णव ने कहा, ये सब इसलिए मुमकिन हो पाया है क्योंकि देश को एक ऐसा निर्णायक नेतृत्व और नेता मिला है, जिसे अपने देशवासियों की क्षमताओं पर भरोसा है. इससे पहले 3डी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया था.
उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर कहा, 'हर भारतीय को कैम्ब्रिज लेआउट में भारत के पहले 3डी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस को देखकर गर्व होगा. ये हमारे देश के नवाचार और प्रगति का प्रमाण है. ये आत्मनिर्भर भारत की भावना का भी प्रतीक है.'
3डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी आजकल काफी तेजी से संरचनाओं के निर्माण के मेथड के रूप में उभर रहा है. ये लेयर-बाय-लेयर का उपयोग करते थ्री-डायमेंशन चीजों को बना देती है. इसे कंप्यूटर की मदद से डिजाइन किया जाता है. करीब एक साल पहले आईआईटी गुवाहाटी ने 3डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके भारतीय सेना के लिए सेंट्री पोस्ट तैयार किया था.