scorecardresearch
 
Advertisement

Atiq Ahmed News Updates: यूपी के प्रयागराज से गुजरात के साबरमती जेल पहुंचा अतीक अहमद

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 मार्च 2023, 11:57 PM IST

उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई. कोर्ट ने 17 साल पुराने इस मामले में अतीक के अलावा हनीफ, दिनेश पासी को भी दोषी पाया है. कोर्ट ने तीनों दोषियों पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया.

अतीक अहमद (फाइल फोटो) अतीक अहमद (फाइल फोटो)

प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण मामले में बाहुबली अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुना दी है. कोर्ट का यह फैसला इसलिए काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि उमेश की 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में भी अतीक, उसका भाई अशरफ, बेटा असद समेत 9 लोग आरोपी हैं. उमेश पाल 2005 में हुए बीएसपी विधायक राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह था. सजा सुनाए जाने के बाद उसे गुजरात के साबरमती जेल पहुंचा दिया गया है.

6:27 PM (2 वर्ष पहले)

उदयपुर पहुंचा पुलिस का काफिला

Posted by :- akshay shrivastava

अतीक को गुजरात के साबरमती जेल लेकर जा रही पुलिस का काफिला उदयपुर की गिरवा तहसी के टिडी में रोका गया.

7:28 AM (2 वर्ष पहले)

अतीक को साबरमती ले जा रही पुलिस, राजस्थान पहुंचा काफिला

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस का काफिला राजस्थान के बारां में पहुंच गया है. यहां एक पेट्रोल पंप पर रोककर गाड़ियों में डीजल भराया गया. झांसी से लेकर बारां तक पुलिस टीम कहीं नहीं रुकी. अब यहां से कोटा के लिए काफिला निकलेगा. 

5:46 AM (2 वर्ष पहले)

शिवपुरी से राजस्थान के कोटा की ओर बढ़ रहा काफिला

Posted by :- Rishi Kant

यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर मध्य प्रदेश के शिवपुरी से राजस्थान के कोटा की ओर बढ़ रही है. बता दें कि अतीक अहमद को एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा सुना दी है, जिसके बाद उसे वापस सावरमती जेल ले जाया जा रहा है.

4:44 AM (2 वर्ष पहले)

एमपी में पहुंचा अतीक को लेकर जा रही पुलिस का काफिला

Posted by :- Rishi Kant

अतीक अहमद को साबरमती जेल लेकर जा रही यूपी पुलिस के काफिले ने सुबह 4:20 बजे एमपी की सीमा में प्रवेश कर लिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज देर शाम तक अतीक को साबरमती जेल में पहुंचा दिया जाएगा.

Advertisement
4:00 AM (2 वर्ष पहले)

अशरफ का आरोप- अधिकारी ने दी जान से मारने की धमकी

Posted by :- Rishi Kant

अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली जेल पहुंचा दिया गया है. यहां मीडिया से बात करते हुए अशरफ ने आरोप लगाया कि एक पुलिस अधिकारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. अशरफ ने कहा, "एक अधिकारी द्वारा धमकी दी गई है कि मुझे 2 सप्ताह में जेल से बाहर ले जाया जाएगा और निपटा दिया जाएगा. मुझ पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. सीएम मेरा दर्द समझते हैं, उनके खिलाफ भी फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए."


 

3:52 AM (2 वर्ष पहले)

जालौन से निकला पुलिस का काफिला

Posted by :- Rishi Kant

माफिया अतीक अहमद का साबरमती जेल लेकर जा रही पुलिस का काफिला यूपी के जालौन से गुजर गया है. देर रात 2.19 बजे अतीक अहमद को लेकर पुलिस जालौन से निकली.
 

3:52 AM (2 वर्ष पहले)

हमें न्यायपालिका पर भरोसा, हायर कोर्ट जाएंगे: अशरफ

Posted by :- Rishi Kant

वहीं उमेश पाल किडनैपिंग केस में बरी हुए अतीक अहमद के भाई अशरफ ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. इस इसके खिलाफ हायर कोर्ट में जाएंगे. बता दें कि अशरफ को लेकर जा रही पुलिस का काफिला बरेली जेल के पास पहुंच गया है.
 

3:52 AM (2 वर्ष पहले)

आजतक से बोला अतीक, हाईकोर्ट जाऊंगा

Posted by :- Rishi Kant

अतीक अहमद को लेकर जा रही यूपी पुलिस का काफिला बांदा से हमीरपुर की सीमा में प्रवेश करने वाला है. जब उसे वज्र वाहन से नीचे उतारा गया तो वह मूछों पर ताव देता हुआ निकला और आजतक के सवाल पर उसने कहा कि मैं दोषी नहीं हूं, हाईकोर्ट जाऊंगा.
 

3:51 AM (2 वर्ष पहले)

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे होते हुए निकला काफिला

Posted by :- Rishi Kant

बाहुबली अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस का काफिला रात करीब 11.40 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पहुंचा. उम्मीद जताई जा रही है कि आज रात तक अतीक गुजरात के साबरमती जेल पहुंच जाएगा. 

अतीक को लेकर जा रही पुलिस का काफिला
Advertisement
3:49 AM (2 वर्ष पहले)

रात करीब नौ बजे रवाना हुआ था काफिला

Posted by :- Rishi Kant

प्रयागराज की नैनी जेल से मंगलवार रात करीब पौने नौ बजे अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस का काफिला निकल चुका है. कोर्ट के फैसले के बाद अब अतीक को वापस साबरमती जेल ले जाया जा रहा है. 

3:47 AM (2 वर्ष पहले)

नैनी जेल में नहीं रहेगा अतीक

Posted by :- Rishi Kant

प्रयागराज पुलिस पहले चाहती थी कि अतीक अहमद को नैनी जेल में ही रखा जाए, लेकिन अब पुलिस खुद कह रही है कि अगर ऐसा किया गया तो ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होगा. ऐसे में अब अतीक को साबरमती जेल ही ले जाया जाएगा.
 

3:47 AM (2 वर्ष पहले)

उमेश पाल की मां बोली- मेरे बेटे ने कलम की लड़ाई लड़ी

Posted by :- Rishi Kant

अतीक पर कोर्ट के फैसले का उमेश पाल की मां ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा, हम पहले भी कह रहे थे कि अतीक अहमद ने मेरे बेटे का अपहरण कर उसे तीन दिन तक अपने ठिकाने पर रखा था. उसे उम्मीद थी कि अतीक को सजा मिलेगी लेकिन उसने मेरे बेटे का मर्डर करवा दिया. मुझे विश्वास था कि कोर्ट यही फैसला सुनाएगी लेकिन यह फैसला मेरे बेटे के अपहरण केस पर आया है, अभी मेरे बेटे की हत्या पर फैसला आना बाकी है. उन्होंने कहा, मेरा बेटा कलम की लड़ाई लड़ता था, कोई बम-गोले की लड़ाई नहीं लड़ता था, इसलिए मुझे विश्वास है कि मेरे बेटे के मर्डर केस में कोर्ट अतीक अहमद को फांसी की सजा सुनाएगी.
 

3:46 AM (2 वर्ष पहले)

अतीक अहमद समेत 3 को उम्रकैद की सजा

Posted by :- Rishi Kant

प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद, हनीफ, दिनेश पासी को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई. कोर्ट ने इस मामले में अतीक के भाई अशरफ समेत 7 को बरी कर दिया. 
 

Advertisement
Advertisement