scorecardresearch
 

पाकिस्तान में नसरुल्ला और सात दोस्त... बुर्के में अंजू के Dinner का वीडियो वायरल

राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान पहुंचकर फेसबुक फ्रेंड से शादी करने वाली अंजू का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अंजू बुर्के में नजर आ रही है. अंजू के पास ही नसरुल्ला और उसके दोस्त डिनर करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को एक पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्विटर पर शेयर किया है.

Advertisement
X
बुर्के में नसरुल्लाह के साथ डिनर करती दिखी अंजू. (Video Grab)
बुर्के में नसरुल्लाह के साथ डिनर करती दिखी अंजू. (Video Grab)

राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी से अपने फेसबुक फ्रेंड के पास पाकिस्तान पहुंची अंजू का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अंजू बुर्के में डिनर करते हुए दिख रही है. इस वीडियो को पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने शेयर किया है. भारत से पाकिस्तान गई अंजू अब फातिमा हो चुकी है. उसने इस्लाम अपनाकर नसरुल्ला से शादी कर ली है.

शेयर किए गए वीडियो में नसरुल्ला के बगल में अंजू बुर्के में बैठी है. नसरुल्ला के अलावा उसके कई दोस्त भी हैं. नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक गांव में रहता है. बता दें कि 34 साल की अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था.

शादी के बाद अंजू राजस्थान के अलवर में अपने पति अरविंद और बच्चों के साथ रहती थी. इसी बीच साल 2019 में फेसबुक पर उसकी दोस्ती पाकिस्तान के 29 वर्षीय नसरुल्ला से हो गई. उसी से मिलने के लिए अंजू बीते 21 जुलाई को वैध दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी दीर जिले में पहुंच गई.

अंजू के पाकिस्तान जाने पर उसके पिता ने क्या कहा?

अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद उसके पिता ने कहा था कि अंजू सनकी स्वभाव की है. वे उससे लंबे समय से संपर्क में नहीं हैं. अंजू के पिता ने यह भी कहा कि बिना किसी को बताए उसका पाकिस्तान जाना गलत था. मेरे बेटे ने मुझे अंजू के पाकिस्तान जाने की बात बताई थी. मेरा उससे फिलहाल कोई संपर्क नहीं है.

Advertisement

अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास टेकनपुर में रहते हैं. थॉमस ने कहा कि वह फिलहाल एमपी के एक गांव में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि अंजू कभी टेकनपुर नहीं आई.

बचपन से यूपी के जालौन में रही है अंजू

अंजू के पिता थॉमस ने कहा कि अंजू जब तीन साल की थी, तब से वह उत्तर प्रदेश के जालौन में अपने मामा के पास रह रही थी. वहीं रहते हुए उसकी शादी हो गई. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से अंजू की पाकिस्तान में मौजूदगी के बारे में पता चला. अंजू का वीजा 20 अगस्त को खत्म हो रहा है.

नसरुल्ला ने हलफनामे में कहीं ये बातें

नसरुल्ला ने सोमवार को कहा था कि उन दोनों के बीच प्रेम संबंध नहीं है. बीएससी कर चुका नसरुल्ला पांच भाइयों में सबसे छोटा है. नसरुल्ला ने स्थानीय अधिकारियों को एक हलफनामा दिया है, जिसमें कहा गया कि वे दोस्त हैं, उनके बीच कोई प्रेम संबंध नहीं है. हलफनामे में यह भी कहा गया है कि अंजू ऊपरी दीर जिले से बाहर नहीं जाएगी.

Advertisement
Advertisement