महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को प्रचार थमने के बाद देर शाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंचे. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कई गाड़ियों का काफिला गोल्डन टेंपल पहुंचा. इस दौरान राहुल गांधी ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. इस दौरान पंजाब में
महाराष्ट्र और झारखंड में थमा प्रचार
बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड में प्रचार थम गया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है.सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने जहां सत्ता बनाए रखने का दावा किया तो वहीं महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन ने मजबूती से वापसी की उम्मीद जताई है. वोटिंग 20 नवंबर को होनी है और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला
मणिपुर के हालात को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा, 'हर कोई जानता है कि मणिपुर में क्या हो रहा है. प्रधानमंत्री अभी तक वहां नहीं गए हैं. मैं मणिपुर गया हूं. हमने सरकार से हिंसा रोकने के लिए कहा है. गृह मंत्री को अपना काम करना चाहिए, लेकिन किसी कारण से वह अपना काम नहीं कर रहे हैं. बीजेपी के लोगों ने नफरत फैलाई है, इसलिए 'आग लगती है', आग सिर्फ कांग्रेस मिटा सकती है. हम प्यार और भाईचारे के बारे में बात करते हैं.'

राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'यह चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है. एक तरफ हमारा गठबंधन है जो संविधान की रक्षा कर रहा है और गरीबों और आदिवासियों की सरकार चलाना चाहता है. दूसरी तरफ वे हैं. वे ताकतें जो संविधान को कुचलना चाहती हैं, भाजपा और आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि वे संविधान को बदलना चाहते हैं. हमने कहा है कि हम जाति जनगणना कराएंगे और 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटा देंगे.'
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार थमा, जानें 2019 से कितना अलग है इस बार का चुनाव