तमिलनाडु की फेमस एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला ने बीजेपी से रिजाइन कर दिया है. उन्होंने बयान जारी कर बीजेपी छोड़ने की वजह बताई है. गौतमी ने दावा किया है कि बीजेपी के सीनियर सदस्य एक ऐसे व्यक्ति की मदद कर रहे हैं, जिसने उनकी संपत्तियों को ठग लिया है.
गौतमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, वह बीते 25 सालों से बीजेपी की सदस्य हैं और उन्होंने ईमानदारी से प्रतिबद्धता के साथ काम किया है.
गौतमी ने यह भी दावा किया कि 20 साल पहले सी अलगप्पन नाम के एक व्यक्ति ने उनसे दोस्ती की थी, जिसे उन्होंने अपनी संपत्तियों के मैनेजमेंट का काम सौंप दिया था. उन्होंने कहा, “मैंने उसे अपनी जमीन बेचने का काम सौंपा था और हाल ही में मुझे पता चला कि उसने मुझे और मेरी बेटी को परिवार बताते हुए उसने धोखाधड़ी की है."
एक्ट्रेस ने बयान में बताया, लंबी कानूनी कार्यवाही चल रही है, लेकिन उनकी पार्टी के लोग उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं. बल्कि कुछ सीनियर सदस्य अलगप्पन की मदद कर रहे हैं, यह जानकर वह बुरी तरह टूट गईं थीं.
गौतमी ने बयान में कहा, "यह जानकर दुख होता है कि बीजेपी के कई लोग अलप्पगन को बचाने के लिए उसकी मदद कर रहे हैं. वह बीते 40 दिनों से फरार है." उन्हें अब भी उम्मीद है कि सीएम एमके स्टालिन, पुलिस विभाग और न्याय प्रणाली न्याय दिलाएंगे.
गौतमी तडिमल्ला ने दावा किया कि उन्होंने बहुत दर्द और दुख के साथ बीजेपी से अपना इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वह सिंगल पेरेंट के रूप में खुद को और अपनी बेटी को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही हैं.