गुड मॉर्निंग! आज 3 जून है. 1947 को आज के ही दिन लॉर्ड माउंटबेटन ने भारत के विभाजन का खाका खींचा था. इस योजना में भारत को दो स्वतंत्र देशों भारत और पाकिस्तान में विभाजित करने का प्रस्ताव था. माउंटबेटन भारत के आखिरी वायसराय थे. अब आइए जानते हैं, आज के न्यूज मैन्यू में क्या-क्या है?
ट्यूजडे टी और ऑपरेशन सिंदूर... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ जून और 10 जून को नई दिल्ली में ऑपरेशन सिंदूर के डेलीगेशन से मुलाकात करेंगे. यह डेलीगेशन 33 देशों में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का ब्योरा पेश कर रहा है. भारत का यह प्रतिनिधिमंडल आज से स्वदेश लौटना शुरू हो जाएगा. इस बीच शशि थरूर की अगुवाई में भारत का प्रतिनिधिमंडल और बिलावल भुट्टो की अगुवाई में पाकिस्तान की एक टीम अमेरिका में होगी.
कैबिनेट के साथ कॉफी... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की अध्यक्षता करेंगे. पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली मुलाकात होगी.
क्रिकेट फीस्ट और IPL का फिनाले... विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का फिनाले है. क्या RCB का 18 साल का सूखा आज रात खत्म होगा? पंजाब किंग्स के श्रेयस अय्यर जबरदस्त फॉर्म है. क्या वह अपनी टीम को खिताबी टीम बना पाएंगे?
बकरा ईद पर हंगामा... महाराष्ट्र के गौसेवा आयोग ने ईद से पहले जानवरों की मंडी लगने पर बैन लगाने की मांग की है, जिससे विवाद बढ़ा है. बीजेपी ने ग्रीन बकरीद की वकालत की है. इसे लेकर इस्लामिक सेंटर ने एडवाइजरी जारी की है.
शर्मिष्ठा सूप और पनोली केस... सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर शर्मिष्ठा पनोली के मामले में मुख्य शिकायतकर्ता वजाहत खान के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. खान के पिता का दावा है कि उनका बेटा लापता है. वहीं, पनोली के वकील ने जेल में खराब स्थितियों का हवाला दिया है.
पॉलिटिकल पल्स... राहुल गांधी आज भोपाल दौरे पर होंगे. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वह चार जून को चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे जहां वह कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान में हिस्सा लेंगे.
ग्लोबल गोलगप्पा... तुर्की में रूस और यूक्रेन शांति वार्ता एक घंटे तक हुई लेकिन इस दौरान कुछ ठोस निकलकर सामने नहीं आया. रूस पर यूक्रेन के हमले से स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है.
सदर्न सिजलर... फिल्म ठग लाइफ की रिलीज को लेकर कमल हासन ने कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख किया है. कन्नड़ भाषा पर हासन के बयान की वजह से KFCC ने उनसे माफी की मांग की है.
कोरियन किमची... साउथ कोरिया में मंगलवार को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. राष्ट्रपति यून सुक योल के महाभियगो से वजह से समय से पहले साउथ कोरिया में चुनाव होने जा रहे हैं.
अब चलते-चलते... 1947 में ब्रिटिश वकील सिरिल रैडक्लिफ को भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जब माउंटबेटन योजना के तहत भारत के विभाजन का निर्णय लिया गया. इस प्रक्रिया को रैडक्लिफ लाइन के नाम से जाना जाता है.