scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 8 जून 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 8 जून 2025 की खबरें और समाचार: अमित शाह ने कहा कि पिछले चार वर्ष के कार्यकाल में डीएमके ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार कर दी हैं. फडणवीस ने कहा, 'लोगों ने राहुल गांधी को नकार दिया है और बदले में वह लोगों को नकार रहे हैं.' पाकिस्तान को उस वक्त एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा है, जब जियो-इंटेलिजेंस एक्सपर्ट डेमियन सिमोन ने भारत को लेकर किए गए उसके एक दावे को फैक्ट-चेक किया.

Advertisement
X
अमित शाह
अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को मदुरै में आयोजित सभा में तमिलनाडु की वर्तमान सरकार डीएमके पर भारी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्ष के कार्यकाल में डीएमके ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार कर दी हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में चुनावी धांधली के आरोप लगाने के लिए निशाना साधा. कुछ पाकिस्तानी रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पिछले महीने चार दिन तक चले सैन्य संघर्ष के दौरान उसकी सेना ने भारत के आदमपुर एयरबेस पर हमला किया था. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें...

'मैं रहता दिल्ली में ​हूं, लेकिन मेरे कान तमिलनाडु में लगे रहते हैं...' स्टालिन सरकार पर गरजे अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को मदुरै में आयोजित सभा में तमिलनाडु की वर्तमान सरकार डीएमके पर भारी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्ष के कार्यकाल में डीएमके ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार कर दी हैं. अमित शाह ने कहा कि केंद्र द्वारा दी गई 450 करोड़ रुपये मूल्य की पोषण किटें निजी कंपनी को सौंपकर गरीबों को भोजन से वंचित किया गया.

'जिन्हें महाराष्ट्र की जनता ने नकारा... वो जनादेश को नकार रहे', राहुल गांधी पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में चुनावी धांधली के आरोप लगाने के लिए निशाना साधा. फडणवीस ने कहा, 'राहुल गांधी लगातार लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अपमान करते हैं. वह बार-बार जनादेश का अनादर करते हैं. लोगों ने राहुल गांधी को नकार दिया है और बदले में वह लोगों को नकार रहे हैं.'

Advertisement

PAK ने किया आदमपुर एयरबेस पर Sukhoi विमान नष्ट करने का दावा, Fact-Check में खुल गई झूठ की पोल

पाकिस्तान को उस वक्त एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा है, जब जियो-इंटेलिजेंस एक्सपर्ट डेमियन सिमोन ने भारत को लेकर किए गए उसके एक दावे को फैक्ट-चेक किया. कुछ पाकिस्तानी रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पिछले महीने चार दिन तक चले सैन्य संघर्ष के दौरान उसकी सेना ने भारत के आदमपुर एयरबेस पर हमला किया था. 

'चीन के साथ तोड़ दें संबंध, कोरोना से भी बदतर खतरा...', 'एग्रो-टेररिज्म' पर अमेरिकी एक्सपर्ट ने ट्रंप प्रशासन को चेताया

अमेरिका में चीनी मामलों के एक प्रमुख एक्सपर्ट ने बीजिंग के साथ संबंधों को पूरी तरह से तोड़ने की अपील की है और चेतावनी दी कि अगर देश ने तेजी से कार्रवाई नहीं की तो उसे कोरोना से बदतर खतरे का सामना करना पड़ेगा. एक्सपर्ट का यह बयान अमेरिका में एक जहरीले फंगस की तस्करी के आरोप में दो चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद आया है.

'जनता फैसला करे कि बिहार में चिराग कहां से चुनाव लड़े...', आरा पहुंचे चिराग पासवान के सख्त तेवर

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे चिराग पासवान आज आरा पहुंचकर आजतक से खास बातचीत में कहा कि वे नव संकल्प के साथ नए बिहार के निर्माण की शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्होंने शाहाबाद क्षेत्र को चुना और कहा कि इस विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी इतिहास रचने जा रही है. चिराग पासवान ने कहा कि वह भी बिहार से चुनाव लड़ेंगे और वह कहां से लड़ेंगे इसका फैसला जनता करेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement