scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 8 जून 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 8 जून, 2025 की खबरें और समाचार: पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने शनिवार को ईद-उल-अज़हा के मौके पर एलओसी पर स्थित अग्रिम चौकियों का दौरा किया. उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके के डी ब्लॉक से में एक 9 साल की मासूम बच्ची खून से लथपथ एक फ्लैट में सूटकेस में मिली. भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज होगी. कोलंबिया की राजधानी बोगोता में कंजरवेटिव डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी के सीनेटर और 2026 राष्ट्रपति चुनाव उम्मीदवार मिगुएल उरीबे तुर्बे पर गोलीबारी हुई. मणिपुर में शनिवार रात 11:45 बजे से पांच जिलों- इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, थौबल, बिष्णुपुर और ककचिंग में इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को 5 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने LoC पर सैनिकों के साथ ईद उल अज़हा मनाई. (Photo- ISPR)
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने LoC पर सैनिकों के साथ ईद उल अज़हा मनाई. (Photo- ISPR)

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने शनिवार को ईद-उल-अज़हा के मौके पर एलओसी पर स्थित अग्रिम चौकियों का दौरा किया. उन्होंने सैनिकों के साथ त्योहार मनाया और फ्रंट लाइन पर तैनात अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की. उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके के डी ब्लॉक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 9 साल की मासूम बच्ची खून से लथपथ एक फ्लैट में सूटकेस में मिली. भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज यानि कि रविवार को लखनऊ के 5 स्टार होटल सेंट्रम में दोपहर एक बजे होगी. कोलंबिया की राजधानी बोगोता में कंजरवेटिव डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी के सीनेटर और 2026 राष्ट्रपति चुनाव उम्मीदवार मिगुएल उरीबे तुर्बे पर शनिवार को गोलीबारी हुई. मणिपुर में शनिवार रात 11:45 बजे से पांच जिलों- इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, थौबल, बिष्णुपुर और ककचिंग में इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को 5 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. पढ़ें रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

1. पाकिस्तान ने बकरीद पर फिर छेड़ा कश्मीर राग... LoC पर दिखे जनरल आसिम मुनीर, सैनिकों से कही ये बात

पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. बकरीद के मौके पर एक बार फिर उसने कश्मीर का राग अलापा है. PAK सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने शनिवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पर स्थित अग्रिम चौकियों का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से मुलाकात की. मुनीर ने अपने सैनिकों को बकरीद की मुबारकबाद दी और उनसे बातचीत की. पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) द्वारा जारी बयान में कहा गया कि जनरल मुनीर ने सैनिकों के मनोबल, युद्धक तैयारी और सतर्कता की सराहना की. उन्होंने जवानों से कहा कि अपनों से दूर रहकर ईद मनाना इस बात का प्रतीक है कि वे राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि मानते हैं.

Advertisement

2. दिल्ली में 9 साल की बच्ची से दरिंदगी! सूटकेस में खून से लथपथ मिली, आरोपी को दबोचने में जुटी 6 टीम, कई जगह छापे

उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके के डी ब्लॉक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 9 साल की मासूम बच्ची खून से लथपथ एक फ्लैट में सूटकेस में मिली. बताया जाता है कि बच्ची करीब दो घंटे तक इसी में थी. इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को लगी, उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची को दुष्कर्म के बाद सूटकेस में भरकर फ्लैट में ही छोड़ दिया गया था.

3. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई आज, अखिलेश यादव समेत शामिल होंगे 300 VIP गेस्ट, खाने में सिर्फ वेज

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की आज लखनऊ में रिंग सेरेमनी है. शहर के 5 स्टार होटल द सेंट्रम में इंगेजमेंट का स्टेज सज चुका है. पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल पहुंच गए हैं. रिंकू सिंह अपने परिवार के साथ देर रात होटल पहुंचे. यहां उन्होंने घर और रिश्तेदारों के बच्चों को दुलारा, उन्हें केक खिलाया. सेंट्रल होटल में रिंग सेरेमनी के लिए 15 कमरे बुक किए गए हैं. इनमें से 5 कमरे रिंकू के दोस्तों के लिए रिजर्व हैं. रिंग सेरेमनी में अखिलेश, डिंपल यादव, प्रिया की सांसद फ्रेंड इकरा हसन भी शामिल होंगी. रिंग सेरेमनी में सिक्योरिटी का खास इंतजाम किया गया है. 300 मेहमानों को स्पेशल पास से एंट्री दी जाएगी. पास में बारकोड स्कैनिंग सिस्टम लगा है.

Advertisement

4. कोलंबिया: रैली के दौरान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे तुर्बे को मारी गई गोली, आरोपी गिरफ्तार

दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में स्थित कोलंबिया में चुनावी हिंसा का तांडव देखने को मिला. राजधानी बोगोता में शनिवार को विपक्षी कंजरवेटिव डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी के सीनेटर और आगामी 2026 के चुनाव के लिए राष्ट्रपति उम्मीदवार मिगुएल उरीबे तुर्बे पर चुनावी प्रचार के दौरान जानलेवा हमला हुआ. चुनाव प्रचार के दौरान मिगुएल पर किसी शख्स ने गोली चला दी. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए. जैसे ही मिगुएल घायल हुए उनके समर्थकों और पुलिस ने उन्हें उठाकर एंबुलेंस में लेटाया और फिर अस्पताल में भर्ती कराया.

5. मणिपुर के 5 जिलों में इंटरनेट बंद, मैतेई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी के बाद बिगड़े हालात

मणिपुर में शनिवार रात 11:45 बजे से पांच जिलों- इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, थौबल, बिष्णुपुर और ककचिंग में इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को 5 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. ये फैसला अरामबाई तेंगगोल नामक मैतैई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी के बाद बने तनावपूर्ण हालात को देखते हुए लिया गया है. प्रशासन को आशंका है कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ संदेश, तस्वीरें और वीडियो प्रसारित कर सकते हैं, जिससे शांति भंग हो सकती है और कानून-व्यवस्था की स्थिति और खराब हो सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement