scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 सितंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 7 सितंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में फाइनेंशियल गड़बड़ियों के मामले में CBI ने संदीप घोष के घर समेत 15 जगहों पर छापेमारी की. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बिल्डिंग ढह गई.

Advertisement
X
पूजा खेड़कर पर सरकार का एक्शन
पूजा खेड़कर पर सरकार का एक्शन

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 7 सितंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में फाइनेंशियल गड़बड़ियों के मामले में CBI ने संदीप घोष के घर समेत 15 जगहों पर छापेमारी की. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बिल्डिंग ढह गई. इस घटना में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने खिलाड़ियों के जंतर-मंतर पर हुए आंदोलन को लेकर सवाल उठाए. उज्जैन के कोयला फाटक क्षेत्र में 4 सितंबर को फुटपाथ पर हुए दुष्कर्म का वीडियो बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पूजा खेडकर पर केंद्र का बड़ा एक्शन, इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस से तत्काल प्रभाव से हटाया

बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है. केंद्र सरकार ने IAS (परिवीक्षा) नियम, 1954 के नियम 12 के अंतर्गत पूजा खेडकर को तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से मुक्त कर दिया है. सरकार ने UPSC परीक्षा में OBC और दिव्यांगता कोटे का दुरुपयोग करने के आरोप में पूजा के खिलाफ कार्रवाई की है. इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 31 जुलाई को उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी थी. साथ ही उन्हें भविष्य की परीक्षाओं से वंचित कर दिया था.

'मेडिकल स्टोर से खरीदे सोफा, फ्रिज...', जानें- कैसे CBI की गिरफ्त में आए RG कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में फाइनेंशियल गड़बड़ियों की जांच का जिम्मा संभालने के बाद CBI ने पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के घर समेत 15 जगहों पर छापेमारी की. तलाशी 12 घंटे तक चली. भ्रष्टाचार में कथित संलिप्तता के आरोप में संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया गया, ऐसे में सवाल ये है कि जांच एजेंसी ने महज एक दिन की तलाशी के बाद उन्हें कैसे गिरफ्तार कर लिया? तलाशी के दौरान सीबीआई को कौन से दस्तावेज मिले, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया?

Advertisement

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी बिल्डिंग, कई लोगों के दबे होने की आशंका, 2 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बिल्डिंग ढह गई. इस घटना में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसे में बिल्डिंग के पास खड़ा एक ट्रक भी चपेट में आ गया. वहीं, बिल्डिंग गिरने से मौके पर भगदड़ मच गई. इस घटना में कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका है. फिलहाल, पुलिस टीम और अन्य राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं. सभी बिल्डिंग का मलबा हटाने में जुटे हैं. एहतियात के तौर पर आसपास की बिल्डिंगों को खाली करा दिया गया है. घटना सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है.

'आंदोलन करने वाले खिलाड़ियों पर हो देशद्रोह का मुकदमा', विनेश-बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले कुश्ती संघ अध्यक्ष

रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. विनेश आगामी चुनाव भी लड़ने जा रही हैं. खिलाड़ियों के कांग्रेस में शामिल होने और चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब बयानबाजी भी जोरों पर है. इस क्रम में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने खिलाड़ियों के जंतर-मंतर पर हुए आंदोलन को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस पूरे आंदोलन की पटकथा ही कांग्रेस के कार्यालय में लिखी गई.

Advertisement

उज्जैन: Rape का वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, महिला से फुटपाथ पर हुआ था दुष्कर्म

उज्जैन के कोयला फाटक क्षेत्र में 4 सितंबर को फुटपाथ पर हुए दुष्कर्म का वीडियो बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी मोहम्मद सलीम प्रकाश नगर नागदा का रहने वाला है और ऑटो चलाने का काम करता है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल बरामद किया है, जिसमें दुष्कर्म का वीडियो भी मिला है. आरोपी सलीम ने जिन-जिन लोगों को दुष्कर्म का वीडियो भेजा है, उन सभी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इस काम में साइबर टीम लगी हुई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement