दिल्ली में कोरोना के 1407 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, ज्ञानवापी मस्जिद केस में सर्वे का काम आज नहीं हो सका. इसके अलावा बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ पंजाब के मोहाली की कोर्ट ने नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. दूसरी तरफ बैंक फ्रॉड केस में सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह के ठिकानों पर रेड की है.
1- दिल्ली में Corona की डरावनी रफ्तार, 24 घंटे में 2 की मौत, पॉजिटिव केस 1400 पार
देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1407 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 4.72 फीसदी हो गई है. अब दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 5,955 पहुंच गई है. दिल्ली में 4,365 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 183 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इस दौरान 1,546 लोग ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 29,821 कोरोना के टेस्ट किए गए थे.
2- ज्ञानवापी मस्जिद केस: सर्वे का काम रुका, टीम को नहीं जाने दिया गया अंदर
ज्ञानवापी मस्जिद में आज दूसरे दिन सर्वे नहीं हो सका. हिंदू पक्ष के वकीलों का दल सर्वे के लिए मौके पर पहुंचा था लेकिन उसे अंदर जाने से रोक दिया गया. इसके बाद हिंदू पक्ष के वकील काशी विश्वनाथ धाम परिसर से ही वापस लौट गए. इससे पहले कमिश्नर बदलने की मांग को लेकर दाखिल मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. मामले की अगली सुनवाई 9 मई को होगी.
3- BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की मुश्किलें बढ़ीं, मोहाली कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी
पंजाब के मोहाली की कोर्ट ने 7 मई को दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. मोहाली के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए पंजाब पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच से बग्गा को गिरफ्तार करने और कोर्ट में पेश करने के लिए कहा है.
4- बैंक फ्रॉड मामले में CBI का एक्शन, AAP विधायक जसवंत सिंह के ठिकानों पर रेड
बैंक फ्रॉड मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) एक्शन में आ गई है. सीबीआई ने पंजाब के विधायक जसवंत सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है. जसवंत सिंह पंजाब की अमरगढ़ विधानसभा सीट से सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हैं.
5- IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत, पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में दी मात
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार (7 मई) को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया. 190 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान ने आखिरी ओवर में जाकर इस लक्ष्य को पाया और टीम के लिए शिमरोन हेटमायर ने एक बार फिर फिनिशर का रोल अदा किया. लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी कर रहे यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में 68 रनों की शानदार पारी खेली और फॉर्म में लौटने का संकेत दिया.