scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 6 जून 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 6 जून 2025 की खबरें और समाचार: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने देश में अगले राष्ट्रीय चुनाव की घोषणा कर दी है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि देश का अगला राष्ट्रीय चुनाव अप्रैल 2026 के पहले पखवाड़े (1 से 15 अप्रैल के बीच) में होगा.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(फोटो क्रेडिट - AFP)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(फोटो क्रेडिट - AFP)

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके कनाडाई समकक्ष मार्क जे. कार्नी ने शुक्रवार को फोन करके इस महीने के अंत में कनानास्किस में आयोजित होने वाले G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति उद्यमी एलॉन मस्क के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. अब ट्रंप ने मस्क को बेचारा कहा है और कहा कि वह एलॉन मस्क के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे, पर आने वाले वक्त में उनसे बात नहीं करेंगे. कर्नाटक सरकार ने 4 जून को विधानसभा के पूर्वी हिस्से में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फेलिसिटेशन सेरेमनी आयोजित करने के लिए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अनुरोध को सख्त शर्तों के साथ मंजूरी दी थी. पढ़ें आज शाम की 5 बड़ी खबरें...

1. कनाडा के प्रधानमंत्री कार्नी ने किया PM मोदी को फोन, G7 समिट का दिया न्योता

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री मार्क जे. कार्नी से फोन पर बातचीत की और उन्हें हाल की चुनावी जीत पर बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने इस महीने के अंत में कनाडा के कनानास्किस में आयोजित होने वाले G-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रण के लिए भी कार्नी का आभार व्यक्त किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बातचीत को लेकर खुशी जाहिर की है. पीएम ने इस बारे में एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, 'कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क जे कार्नी से फोन पर बात करके खुशी हुई. हाल ही में हुए चुनाव में उनकी जीत पर उन्हें बधाई दी और इस महीने के अंत में कनानसकीस में होने वाले जी 7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.'

Advertisement

2. ट्रंप ने एलॉन मस्क को कहा 'बेचारा', अब इसी साल खरीदी Tesla कार भी बेचेंगे!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति उद्यमी एलॉन मस्क के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. अब ट्रंप ने मस्क को बेचारा कहा है और कहा कि वह एलॉन मस्क के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे, पर आने वाले वक्त में उनसे बात नहीं करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार सुबह सीएनएन को बताया, 'मैं एलॉन के बारे में सोच भी नहीं रहा. उनकी कोई समस्या है. बेचारे को कोई दिक्कत है.' एक संक्षिप्त फोन कॉल में ट्रंप ने आगामी जॉब्स रिपोर्ट, मुद्रास्फीति और गैस की कीमतों के बारे में बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी मस्क के साथ कोई बातचीत हुई तो उन्होंने जवाब दिया, 'नहीं, मैं शायद कुछ समय तक उनसे बात नहीं करूंगा, लेकिन मैं उनके लिए शुभकामनाएं देता हूं.'

3. विधानसभा में RCB इवेंट की कर्नाटक सरकार ने दी थी मंजूरी, भगदड़ के बाद उठ रहे सवालों के बीच सामने आया लेटर 

कर्नाटक सरकार ने 4 जून को विधानसभा के पूर्वी हिस्से में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फेलिसिटेशन सेरेमनी आयोजित करने के लिए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अनुरोध को सख्त शर्तों के साथ मंजूरी दी थी. इसमें आयोजन स्थल पर टेंट या किसी तरह की संरचना स्थापित करने पर 15 लाख रुपये बतौर सिक्योरिटी डिपोजिट जमा कराना भी शामिल था. आयोजन समाप्त होने के 3 घंटे के भीतर इन संरचनाओं को नहीं हटाए जाने पर सिक्योरिटी डिपोजिट के 15 लाख रुपये जब्त करने बात भी इन शर्तों में शामिल थी.

Advertisement

4. बांग्लादेश में अप्रैल 2026 में होंगे चुनाव, मुहम्मद यूनुस ने राष्ट्र के नाम संबोधन में किया ऐलान

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने देश में अगले राष्ट्रीय चुनाव की घोषणा कर दी है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि देश का अगला राष्ट्रीय चुनाव अप्रैल 2026 के पहले पखवाड़े (1 से 15 अप्रैल के बीच) में होगा. ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम प्रसारित अपने संबोधन में यूनुस ने कहा कि चुनाव आयोग जल्द ही एक विस्तृत रोडमैप जारी करेगा. उन्होंने कहा, 'अंतरिम सरकार ने तीन मुख्य उद्देश्यों के साथ पदभार संभाला था: सुधार, न्याय और चुनाव.'

5. हनीमून कपल मिस्ट्री: मेघालय से सोनम के अपहरण और बांग्लादेश में तस्करी की आशंका! परिवार ने मांगी CBI जांच 

मेघालय के शिलांग में हनीमून के लिए गए इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के मामला भयावह और रहस्यमय रूप ले चुका है. परिजनों ने शक जताया है कि राजा की हत्या के बाद आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने सोनम का अपहरण कर लिया है और उसे बांग्लादेश ले गए. रघुवंशी समाज ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सोनम की जान को खतरा होने और बांग्लादेश सीमा के पास मानव तस्करी की आशंका जताई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement