scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 6 जून 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 6 जून, 2025 की खबरें और समाचार: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के ऐतिहासिक दौरे पर पहुंच रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क के बीच में कुछ भी ठीक नहीं है. रूस का यूक्रेन पर बदला 5 दिन बाद आया. बदला ऐसा कि यूक्रेन फिर एक बार पस्त हो गया. बिहार के पटना में फेमस शिक्षक Khan Sir की शादी के बाद हुए रिसेप्शन समारोह को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है.

Advertisement
X
4 जून को हुई RCB की व‍िक्ट्री परेड से पहले भगदड़ हुई थी, ज‍िसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी (AP)
4 जून को हुई RCB की व‍िक्ट्री परेड से पहले भगदड़ हुई थी, ज‍िसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी (AP)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बेंगलरु में 4 जून को RCB की व‍िक्ट्री परेड से पहले हुई भगदड़ मामले में पुल‍िस ने यह पहली ग‍िरफ्तारी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के ऐतिहासिक दौरे पर पहुंच रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह दौरा केवल सुरक्षा नहीं, बल्कि विकास और कनेक्टिविटी का भी नया अध्याय लिखने जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क के बीच में कुछ भी ठीक नहीं है. मस्क ने पहले DOGE से इस्तीफा दिया और अब इस्तीफे के बाद वह खुलकर ट्रंप के खिलाफ खड़े हो गए हैं. रूस का बदला 5 दिन बाद आया. बदला ऐसा कि यूक्रेन फिर एक बार पस्त हो गया. रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन की बारिश कर दी और बैलेस्टिक मिसाइलों से कहर बरपा दिया है. बिहार के पटना में फेमस शिक्षक Khan Sir की शादी के बाद हुए रिसेप्शन समारोह को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. पढ़ें शुक्रवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

1. बेंगलुरु भगदड़ मामले में पहली ग‍िरफ्तारी, RCB का मार्केटिंग हेड एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 3 अन्य भी श‍िकंजे में

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बेंगलरु में 4 जून को RCB की व‍िक्ट्री परेड से पहले हुई भगदड़ मामले में पुल‍िस ने यह पहली ग‍िरफ्तारी की है. वहीं 3 लोगों को ह‍िरासत में ल‍िया गया है. इस मामले में पुल‍िस ने FIR दर्ज की थी. ज‍िसके बाद यह एक्शन हुआ है. जानकारी के मुताबिक, निखिल सोसले मुंबई भागने की फिराक में था और जैसे ही वह एयरपोर्ट पहुंचा, पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

2. दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन, कश्मीर तक दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन... J&K को आज कई परियोजनाओं का तोहफा देंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के ऐतिहासिक दौरे पर पहुंच रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह दौरा केवल सुरक्षा नहीं, बल्कि विकास और कनेक्टिविटी का भी नया अध्याय लिखने जा रहा है. पीएम मोदी यहां कुल 46 हजार करोड़ की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने जा रहे हैं. पीएम मोदी चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज और देश के पहले केबल-स्टे अंजी ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर एक नए युग की शुरुआत करेंगे.

Advertisement

3. दोस्ती-दुश्मनी: बॉलीवुड पिक्चर जैसी है ट्रंप-मस्क की कहानी, देखें एक-दूसरे के खिलाफ क्या-क्या कह रहे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क के बीच में कुछ भी ठीक नहीं है. मस्क ने पहले DOGE से इस्तीफा दिया और अब इस्तीफे के बाद वह खुलकर ट्रंप के खिलाफ खड़े हो गए हैं. दोनों ओर से दनादन आरोपों की बौछार हो रही है. ट्रंप और मस्क के बीच बढ़ते तनाव का असर शेयर बाजार पर भी दिख रहा है और मस्क की कंपनी टेस्ला का तो बुरा हाल है. इसकी मार्केट वैल्यू एक दिन में ही 150 अरब डॉलर घट गई.

4. रूस का मिशन बदला... ड्रोन-क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से यूक्रेन पर अटैक, एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट, 5 लोगों की मौत

रूस का बदला 5 दिन बाद आया. बदला ऐसा कि यूक्रेन फिर एक बार पस्त हो गया. रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन की बारिश कर दी और बैलेस्टिक मिसाइलों से कहर बरपा दिया है. यूक्रेन में एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट कर दिया है. कीव के ऑब्लान और क्ल्टि्सचको में लगातार सायरन बज रहे हैं. रूसी हमले में यूक्रेन के 5 लोगों की मौत हो चुकी है, खार्किव में 4 बच्चे घायल हुए हैं और कुल मिलाकर दर्जनों लोग जख्मी हैं.

5. 'किसी की फोटो लगाकर मेरी पत्नी बता दे रहे हैं, परेशान हो गए हैं...', घूंघट पर खान सर का पहला रिएक्शन

Advertisement

बिहार के पटना में फेमस शिक्षक Khan Sir की शादी के बाद हुए रिसेप्शन समारोह को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, शादी के बाद खान सर ने 2 जून को रिसेप्शन का आयोजन रखा था जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. लेकिन इस पूरे कार्यक्रम के दौरान उनकी दुल्हन के चेहरे से न घूंघट हटा और न ही किसी ने उन्हें देखा. ऐसे में खान के प्रशंसकों के मन में उनकी पत्नी को देखने की उत्सुकता जस से तस बनी रह गई. नतीजा ये हुआ कि सोशल मीडिया पर खान सर की तस्वीर कई लड़कियों के साथ उनकी पत्नी बताकर वायरल की जाने लगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement