यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों मुख्य आरोपी लल्लन उर्फ सिराज और उसके बेटे फराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों सरेंडर करने की फिराक में घूम रहे थे. आतंक का पर्याय रहे माफिया डॉन अतीक अहमद की कभी तूती बोलती थी. जरायम की दुनिया में पकड़ और राजनीतिक रसूख की वजह से हर कोई डरता था. उसकी एक कॉल किसी की भी रातों की नींद उड़ा देती थी. बिहार में नीतीश कुमार को 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करना है, लेकिन इस शक्ति परीक्षण से पहले बिहार कांग्रेस के विधायक हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं. विधायकों के टूटने की आशंका के चलते उन्हें हैदराबाद भेजा जा रहा है.
Malihabad Triple Murder... 70 साल के लल्लन खान पर लगेगा NSA, पाकिस्तान कनेक्शन की भी होगी जांच
यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों मुख्य आरोपी लल्लन उर्फ सिराज और उसके बेटे फराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों सरेंडर करने की फिराक में घूम रहे थे. पूछताछ में लल्लन के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सिराज के पाकिस्तान और नेपाल कनेक्शन की भी बात सामने आ रही है, पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जाएगी.
अतीक अहमद के 'मन्नत' पर चलेगा 'बाबा का बुलडोजर', शाहरुख खान का फैन था माफिया डॉन
आतंक का पर्याय रहे माफिया डॉन अतीक अहमद की कभी तूती बोलती थी. जरायम की दुनिया में पकड़ और राजनीतिक रसूख की वजह से हर कोई डरता था. उसकी एक कॉल किसी की भी रातों की नींद उड़ा देती थी. जमीन कब्जा करने से लेकर लूट, हत्या, रंगदारी तक, उसका पेशा था. वो हर काम पुलिस और प्रशासन को चुनौती देकर करता था, लेकिन मजाल की कोई उसका बाल भी बांका कर पाए.
झारखंड के बाद अब बिहार के विधायक पहुंचे हैदराबाद, 12 फरवरी को होना है फ्लोर टेस्ट
बिहार में नीतीश कुमार को 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करना है, लेकिन इस शक्ति परीक्षण से पहले बिहार कांग्रेस के विधायक हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं. विधायकों के टूटने की आशंका के चलते उन्हें हैदराबाद भेजा जा रहा है. दरअसल, शनिवार को दिल्ली में प्रदेश के कांग्रेस विधायकों की एक अहम बैठक हुई थी, इसमें 19 विधायकों में से 17 विधायक शामिल हुए थे. बिहार के 19 विधायक शाम 5 बजे हैदराबाद पहुंचेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में दावा किया है कि उन पर बीजेपी में आने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मैं बीजेपी में कभी नहीं जाऊंगा. दिल्ली सीएम ने कहा कि बीजेपी में चले जाओ तो सारे खून माफ हैं, लेकिन हमने कौन-सा गलत काम किया है.
Taxi Fare Hike: महंगा हुआ टैक्सी का सफर... यहां सरकार ने बढ़ाया Ola-Uber समेत सभी कैब का किराया!
राज्य सरकार ने प्रदेश के अंदर कैब सेवाओं (Cab Service) के लिए किराया संशोधित किया है. सरकार ने सिटी टैक्सियों और ओला और उबर जैसे एग्रीगेटर्स के तहत चलने वाले वाहनों के किराये में बढ़ोतरी कर दी है. परिवहन विभाग ने इन किराये को तीन भागों में बांटा है, जो वाहनों की लागत के आधार पर तय (Cab Fare Fixed) किया गया है. नए किराये में न्यूनतम और प्रति किलोमीटर एक्स्ट्रा शुल्क (Extra Charge on Taxi Fare) शामिल है. वहीं अगर रात में सफर करते हैं तो उसके लिए अधिभार भी जोड़ा गया है, जिसका मतलब है कि रात के सफर के लिए दिन के मुकाबले ज्यादा किराया देना होगा.