scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 जुलाई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रेड डील के तहत भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया. वहीं, श्रीहरिकोटा से शाम 5:40 बजे NISAR सैटेलाइट को सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में लॉन्च किया गया.

Advertisement
X
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (फाइल फोटो)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (फाइल फोटो)

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रेड डील के तहत भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया. वहीं, श्रीहरिकोटा से शाम 5:40 बजे NISAR सैटेलाइट को सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में लॉन्च किया गया. इन खबरों के अलावा, संयुक्त राष्ट्र में भारत ने टू-स्टेट सॉल्यूशन को ही इजरायल-फिलिस्तीन विवाद का स्थायी हल बताया. पढ़ें बुधवार शाम की 10 बड़ी खबरें.

भारत पर 25% टैरिफ लगाएगा अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फ़ीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है. ये फ़ैसला अमरीका और भारत के बीच हुई ट्रेड डील के तहत लिया गया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'एक्स' पर इसकी जानकारी दी.
 
30 जुलाई 2025 को श्रीहरिकोटा से शाम 5:40 बजे NISAR सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण किया गया. नासा और इसरो की इस साझेदारी से बना ये सैटेलाइट पृथ्वी की सतह पर होने वाले सूक्ष्म परिवर्तनों को सेंटीमीटर स्तर तक माप सकेगा.

'हमारे फिलिस्तीनी भाई-बहनों के जीवन में बदलाव लाने...', संयुक्त राष्ट्र में टू-स्टेट सॉल्यूशन पर भारत ने फिर दोहराया समर्थन

संयुक्त राष्ट्र में इज़रायल-फ़िलिस्तीन संघर्ष पर हुई उच्चस्तरीय कॉन्फ़्रेंस में भारत ने टू-स्टेट सॉल्यूशन का पुरज़ोर समर्थन किया. भारत ने कहा कि बातचीत और कूटनीति से ही शांति संभव है. 

Advertisement

अल जवाहरी के चेले की फैन थी शमा परवीन... ऐसे इंडिया में फैला रही थी अलकायदा का जाल, ATS ने किया बड़ा खुलासा
 
अल कायदा इंडिया सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़ी महिला आतंकी शमा परवीन की गिरफ्तारी के बाद एक और बड़ा खुलासा हुआ है. पता चला है कि इस नेटवर्क का मकसद भारत में धार्मिक आधार पर तनाव और हिंसा फैलाना था. 

'भारतीय सेना खुद ही सक्षम, उसे किसी की जरूरत नहीं...', चीन-PAK की दोस्ती पर बोले जयशंकर
 
राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और भारतीय सेना की ताक़त को दुनिया के सामने उजागर किया.

England Playing 11: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को करारा झटका, बेन स्टोक्स हुए बाहर...प्लेइंग 11 में 4 बदलाव, ओली पोप बने कप्तान

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में होने वाले अंतिम टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान बेन स्टोक्स दाहिने कंधे की चोट की वजह से इस अहम मुक़ाबले से बाहर हो गए हैं. उनकी ग़ैरमौजूदगी में ओली पोप को कप्तानी सौंपी गई है.

Alert: ITR-3 की ऑनलाइन फाइलिंग शुरू, जानिए किसे भरना होगा ये फॉर्म
 
आईटीआर-3 फ़ॉर्म की ऑनलाइन फाइलिंग शुरू हो गई है. शेयर ट्रेडिंग, प्रोफ़ेशनल आय, बिज़नेस से कमाई करने वाले व्यक्ति अब इसे ई-फाइलिंग पोर्टल पर भर सकते हैं. यह फ़ॉर्म उन व्यक्तियों और एचयूएफ के लिए है, जिन्हें बिज़नेस, पेशे, या साझेदारी से आय होती है. 

Advertisement

UPPSC TGT Teacher Recruitment: कैसा होगा 7466 पदों पर सेलेक्शन, नौकरी लगी तो मिलेगी इतनी सैलरी

उत्तर प्रदेश में 7466 टीजीटी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्‍मीदवार 28 अगस्‍त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती राजकीय इंटर कॉलेजों और बालिका विद्यालयों में सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) के पदों के लिए है.

PM-Kisan योजना की 20वीं किस्त का इंतजार खत्म! 2 अगस्त को किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी से देशभर के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे. कृषि मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की.

भारत ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से किया इनकार, WCL के सेमीफाइनल में होनी थी भिड़ंत

वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स (WCL) के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में भारत चैम्पियंस ने पाकिस्तान चैम्पियंस के ख़िलाफ़ खेलने से इनकार कर दिया है. यह फ़ैसला टीम और मुख्य स्पॉन्सर के विरोध के बाद लिया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement