आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 30 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने नक्शे में जम्मू कश्मीर को पाकिस्तान और चीन का हिस्सा बताकर बवाल पैदा कर दिया है, तो वहीं देश के पांच राज्यों में चुनाव को लेकर पाबंदियों में ढील या सख्ती को लेकर चुनाव आयोग कल ऐलान करेगा. इसके अलावा दिल्ली में कोरोना मामलों का ग्राफ आज भी कम हुआ. पढ़िए रविवार शाम की टॉप पांच ख़बरें...
WHO के नक्शे में PAK और चीन का हिस्सा दिखा जम्मू-कश्मीर, टीएमसी सांसद ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा अपने नक्शे में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान और चीन का हिस्सा दिखाए जाने पर तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉक्टर शांतनु सेन ने कड़ी आपत्ति जताई है. डॉ. सेन ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखते हुए अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर इसका पुरजोर विरोध करने की मांग की है.
प्रचार में मिलेगी छूट या फिर बढ़ेगी पाबंदी, चुनाव आयोग की बैठक में होगा फैसला
देश के 5 राज्यों में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. इन राज्यों में प्रचार प्रसार चरम पर है. लेकिन सोमवार को चुनाव आयोग इन राज्यों में रैलियों, साइकिल/वाहन रैली, जुलूस आदि पर लागू पाबंदियों पर विचार करने के लिए बैठक करेगा. बैठक में यह तय किया जाएगा कि इन पर पाबंदी बढ़ाई जाए या नहीं. या फिर बढ़ाई भी जाए तो कब तक.
24 घंटे में कोरोना के 3674 नए मामले, 30 मरीजों की मौत
देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम हो रहा है. लिहाजा रविवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 3674 नए मामले आए हैं. लेकिन चिंता की बात ये है कि दिल्ली में कोविड से 30 लोगों ने दम तोड़ दिया है. बता दें कि अब राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 6.37% हो गई है. जबकि एक्टिव मरीज़ 21490 हैं. बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना की चाल धीमी होने पर कुछ पाबंदियों में भी ढील दी गई है.
पंजाब में दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे सीएम चन्नी, कांग्रेस ने जारी की 8 और उम्मीदवारों की लिस्ट
पंजाब में चुनावों को लेकर सियासी उठापटक जारी है. लिहाजा कांग्रेस ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दो सीटों से मैदान में उतारने की तैयारी की है. बता दें कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पंजाबी की चमकौर साहिब और भदौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
31 जनवरी को मनाया जाएगा 'विश्वासघात दिवस', किसान संगठन करेंगे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है. अब 31 जनवरी यानी सोमवार को देश भर में 'विश्वासघात दिवस' मनाया जाएगा. किसान नेताओं का कहना है कि सरकार के 9 दिसंबर 2021 के जिस पत्र के आधार पर आंदोलन स्थगित किया गया था, उनमें से कोई एक वादा पूरा नहीं किया है.