scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 3 जुलाई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 3 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: दिल्ली में उम्रदराज वाहनों पर लगा बैन हटा. वहीं, पाकिस्तान की हॉकी टीमें दो टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत आएंगी. 

Advertisement
X
दिल्ली में पुराने वालों को ईंधन न देने का नियम लागू किया गया था
दिल्ली में पुराने वालों को ईंधन न देने का नियम लागू किया गया था

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 3 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. दिल्ली में उम्रदराज वाहनों पर लगा बैन हटा. वहीं, पाकिस्तान की हॉकी टीमें दो टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत आएंगी. इन खबरों के अलावा, जौनपुर डबल मर्डर केस में पूर्व सांसद धनंजय समेत सभी आरोपी बरी हुए. पढ़ें गुरुवार शाम की 10 बड़ी खबरें. 

दिल्ली में 'उम्रदराज' वाहनों पर लगा बैन हटा, CAQM को मंत्री सिरसा ने गिनाईं नए नियम की खामियां

दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा रही वाहनों की जब्ती पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजधानी में लागू किए जा रहे ELV नियम को लेकर CAQM को औपचारिक पत्र लिखकर इसकी प्रमुख खामियों को उजागर किया है और फिर से समीक्षा करने की मांग की है.

भारत आएंगी पाकिस्तानी टीमें, खेलेंगी 2 टूर्नामेंट... खेल मंत्रालय ने दी हरी झंडी, गृह और विदेश मंत्रालय की भी मंजूरी

पाकिस्तान की हॉकी टीम को अगले महीने भारत में होने वाले एशिया कप में खेलने से नहीं रोका जाएगा. यह जानकारी गुरुवार को खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने दी है. यानी पाकिस्तान की हॉकी टीम एशिया कप और जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी.

Advertisement

जौनपुर के बाहुबली नेता धनंजय सिंह को बड़ी राहत, बेलाव डबल मर्डर केस में कोर्ट ने किया बरी

जौनपुर के बेलाव दोहरा हत्याकांड मामले में फैसला सुनाते हुए MP/MLA कोर्ट ने पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह को बरी कर दिया है. जज मो. शारिक सिद्दीकी ने फैसला सुनाते हुए धनंजय सिंह समेत 4 लोगों को बरी किया है.

रूस को बड़ा झटका! कमांड पोस्ट पर यूक्रेनी हमले में रूसी नौसेना के डिप्टी हेड की मौत

यूक्रेन के हमले में रूस की नौसेना के (डिप्टी हेड ऑफ रशियन नेवी) उपप्रमुख मेजर जनरल मिखाइल गुडकोव की मौत हो गई है. इसकी पुष्टि रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र के गवर्नर ओलेग कोझेम्याको ने की है. कोझेम्याको ने कहा कि मेजर जनरल गुडकोव एक अधिकारी के रूप में अपना कर्तव्य निभाते हुए मारे गए. उनके साथ अन्य 10 रूसी सैनिकों की भी मौत हो गई है.

आम आदमी पार्टी बिहार में लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल का ऐलान- अब किसी पार्टी से गठबंधन नहीं...

आम आदमी पार्टी ने बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि AAP का कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं है और आगामी विधानसभा चुनाव में AAP अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि India ब्लॉक सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. अब हमारा किसी से कोई गठबंधन नहीं है.

Advertisement

गुजरात सरकार का अहम फैसला, अब शनिवार को स्कूल में नहीं ले जाना होगा बैग!

गुजरात सरकार के नए फैसले के तहत अब राज्य के प्राइमरी कक्षा के बच्चों को हर शनिवार बिना बैग के स्कूल जाना होगा. ये फैसला कक्षा 1 से कक्षा 8 के बच्चों के लिए हैं, जिसे सरकारी-अनुदानित स्कूलों में भी लागू किया जाएगा. प्राइमरी स्कूलों में इस दौरान पढाई की जगह फिज़िकल एक्टिविटी करवाई जाएंगी.

जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने की प्रक्रिया तेज, सरकार ने सभी दलों से की बात, सुप्रीम कोर्ट की समिति ने की थी सिफारिश

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते केंद्र सरकार ने उन्हें हटाने की प्रक्रिया को लेकर तेजी दिखाई है. सूत्रों के मुताबिक सरकार ने इस मुद्दे पर लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों से बात की है और आम राय बनाने की कोशिश की है.

'राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम ने प्रेमी राज से रचाई थी शादी...', ससुराल वालों का सनसनीखेज आरोप

मेघालय में मारे गए राजा रघुवंशी हत्याकांड ने एक नया मोड़ ले लिया है. मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं. विपिन ने सोनम रघुवंशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि सोनम ने पति राजा की हत्या के बाद इंदौर जाकर प्रेमी राज कुशवाह से शादी की होगी, तभी दो मंगलसूत्र मिले हैं. 

Advertisement

अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट JPNIC को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, सपा मुखिया ने किया रिएक्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) परियोजना के लिए गठित सोसायटी को भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस फैसले में ये भी शामिल है कि इसकी बागडोर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को सौंपी जाएगी. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुरू की थी.

दिल्ली जल बोर्ड घोटाला मामले में AAP लीडर सत्येंद्र जैन से ED की पूछताछ

दिल्ली जल बोर्ड घोटाले से जुड़े मामले में गुरुवार को ईडी सत्येंद्र जैन से पूछताछ कर रही है. इस मामले में ED ने केस दर्ज करके छापेमारी भी की थी. ये मामला दिल्ली जल बोर्ड के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट घोटाले से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि दिल्ली में 10 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स को अपग्रेड और बढ़ाने के नाम पर करीब ₹1943 करोड़ का घोटाला हुआ है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement