scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 अगस्त 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी खास रहा. चंद्रयान-3 के 'विक्रम लैंडर' ने चांद पर जिस जगह कदम रखा है उस पॉइंट को 'शिव शक्ति' नाम दिया गया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने उस पॉइंट को 'तिरंगा' नाम दिया है जहां चंद्रयान-2 लैंडर क्रैश हुआ था.

Advertisement
X
'शिव शक्ति' और 'तिरंगा' से पहले चांद पर मौजूद है 'जवाहर पॉइंट', जानिए पूरी कहानी
'शिव शक्ति' और 'तिरंगा' से पहले चांद पर मौजूद है 'जवाहर पॉइंट', जानिए पूरी कहानी

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी खास रहा. चंद्रयान-3 के 'विक्रम लैंडर' ने चांद पर जिस जगह कदम रखा है उस पॉइंट को 'शिव शक्ति' नाम दिया गया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने उस पॉइंट को 'तिरंगा' नाम दिया है जहां चंद्रयान-2 लैंडर क्रैश हुआ था. भारत के लिए जी-20 की अध्यक्षता एक ऐतिहासिक पल है. इस वैश्विक संगठन की अध्यक्षता संभालकर भारत कई वैश्विक मुद्दों को सुलझाने में मदद कर रहा है. मशहूर बिजनेसमैन विकास मालू की रॉल्स रॉयस फैंटम कार से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुए एक्सीडेंट से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्कूल में बच्चे की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

'शिव शक्ति' और 'तिरंगा' से पहले चांद पर मौजूद है 'जवाहर पॉइंट', जानिए पूरी कहानी

चंद्रयान-3 के 'विक्रम लैंडर' ने चांद पर जिस जगह कदम रखा है उस पॉइंट को 'शिव शक्ति' नाम दिया गया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने उस पॉइंट को 'तिरंगा' नाम दिया है जहां चंद्रयान-2 लैंडर क्रैश हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए चांद पर दोनों पॉइंट के नाम की घोषणा की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने हर साल 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे मनाने की घोषणा की है.

'G20 की अध्यक्षता कर पूरी दुनिया को नई राह दिखा रहा भारत', Exclusive इंटरव्यू में बोले पीएम मोदी

भारत के लिए जी-20 की अध्यक्षता एक ऐतिहासिक पल है. इस वैश्विक संगठन की अध्यक्षता संभालकर भारत कई वैश्विक मुद्दों को सुलझाने में मदद कर रहा है. फिर चाहे वह बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) में सुधार हो, जी20 में अफ्रीकी यूनियन को शामिल करना हो या फिर क्लाइमेट चेंज पर फोकस. इस साल जी20 की अगुवाई कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफलतापूर्वक यह सुनिश्चित किया है कि भारत 'ग्लोबल साउथ' की समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए.

Advertisement

कांग्रेस का बड़ा फैसला, घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के समर्थन का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. कांग्रेस घोसी में उम्मीदवार नहीं उतारेगी. यहां कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का समर्थन किया है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों I.N.D.I.A. गठबंधन का हिस्सा हैं, इसलिए वहां अलग प्रत्याशी नहीं उतारा जाएगा.

टोल टैक्स दिए बिना निकला था विकास मालू का 'रॉयल काफिला', सामने आया एक्सीडेंट से पहले का वीडियो

मशहूर बिजनेसमैन विकास मालू की रॉल्स रॉयस फैंटम कार से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुए एक्सीडेंट से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. ये दुर्घटना स्थल से 28 किलोमीटर पहले टोल का सीसीटीवी फुटेज है. जानकारी के मुताबिक, विकास मालू के काफिले में शामिल 14 गाड़ियों में से किसी ने भी टोल नहीं दिया था. सभी गाड़ियां टोल की साइड लाइन से निकली थीं. नूंह के एसपी ने बताया कि बिजनेसमैन के काफिले में करीब 14 गाडियां थीं.

'बच्चे मुझे एक घंटे तक पीटते रहे', मुजफ्फरनगर के छात्र की आपबीती, विवाद पर टीचर का भी आया बयान

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्कूल में बच्चे की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इसमें एक टीचर बच्चों से एक मुस्लिम बच्चे को थप्पड़ मरवाती नजर आ रही है. टीचर ने आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. इस घटना से लोगों में आक्रोश है. साथ ही सियासी घमासान भी मचा हुआ है. उधर, पीड़ित छात्र ने आपबीती सुनाई है और आरोपी टीचर का बयान भी सामने आया है. पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement