scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 नवंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. एकनाथ शिंदे को फिर से शिवसेना विधायक दल का नेता चुना. शिवसेना विधायकों ने मांग की कि एकनाथ शिंदे को फिर से महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जाए.

Advertisement
X
चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण दास. (PTI Photo)
चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण दास. (PTI Photo)

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. एकनाथ शिंदे को फिर से शिवसेना विधायक दल का नेता चुना. शिवसेना विधायकों ने मांग की कि एकनाथ शिंदे को फिर से महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जाए. बरेली ब्रिज हादसे के बाद बदायूं में लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं, गूगल के क्षेत्रीय प्रबंधक और अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ थाना दातागंज में एफआईआर दर्ज की गई है. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें...

1. बांग्लादेश में ISKCON के चिन्मय प्रभु गिरफ्तार, हिंदुओं को एकजुट कर अत्याचार के खिलाफ उठा रहे थे आवाज

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. चिन्मय प्रभु शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अपनी आवाज उठाते रहे हैं.

2. एकनाथ शिंदे दोबारा क्यों बनने चाहिए महाराष्ट्र के CM, शिवसेना ने गिनाए ये 6 बड़े कारण! 

शिवसेना विधायकों ने रविवार को बांद्रा के एक होटल में मुलाकात की, जहां उन्होंने उदय सामंत द्वारा प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद, एकनाथ शिंदे को फिर से शिवसेना विधायक दल का नेता चुना. शिवसेना के विधायकों ने मांग की कि एकनाथ शिंदे को फिर से महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जाए. शिवसेना के प्रवक्ता और नवनिर्वाचित विधायक संजय शिरसाट ने कहा,'हमने एक बड़ी जीत हासिल की है; हमें लगता है कि एकनाथ शिंदे को फिर से सीएम बनना चाहिए, लेकिन इस पर बाद में फैसला किया जाएगा.'

Advertisement

3. बरेली: अधूरा पुल, ना कोई बैरिकेड-ना साइन बोर्ड... GPS के भरोसे जा रही कार 50 फीट नीचे गिरी; इन लोगों पर FIR

यूपी के बरेली में जीपीएस (गूगल मैप) के सहारे यात्रा कर रहे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल, कार सवार जिस ब्रिज (पुल) को क्रॉस कर आगे बढ़ना चाहते थे, असल में वो अधूरा बना था. ऐसे में कार ब्रिज से नीचे गिर पड़ी और दर्दनाक हादसा हो गया. ब्रिज पर न कोई अवरोधक था, न ही बैरिकेड, जिससे कार चालक खतरा भांप नहीं पाया. फिलहाल, हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने पुल पर अस्थाई रूप से दीवार बनाकर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.

4. संभल हिंसा की होगी मजिस्ट्रियल जांच, SP सांसद-विधायक समेत 2700 पर FIR, 25 गिरफ्तार 

मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय सिंह ने सोमवार को कहा कि संभल हिंसा की मजिस्ट्रियल जांच होगी. मुरादाबाद कमिश्नर ने कहा कि संभल में हालात कंट्रोल में हैं. उस इलाके को छोड़कर जहां हिंसा हुई थी, अन्य इलाकों में दुकानें खुली हैं और स्थिति सामान्य है. उन्होंने कहा कि जिस तरह के साक्ष्य मिल रहे हैं, दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और एनएसए लगाया जाएगा. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के पुत्र सुहैल इकबाल समेत 800 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इन पर भीड़ को भड़काने का आरोप है. संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर दीपक राठी पथराव और​ हिंसा की घटना में घायल हो गए थे.

Advertisement

5. विराट कोहली के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की किरकिरी... IPL नीलामी में इतनी कम कीमत में बिके, RCB ने मुंह फेरा 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस की किरकिरी हो गई. उन्हें 2 करोड़ की बेस प्राइस पर ही दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने खरीद लिया. डु प्लेसिस के अंडर में विराट कोहली भी खेले हैं. आरसीबी ने IPL 2025 के लिए डु प्लेसिस को रिटेन नहीं किया था. इसके अलावा जब ऑक्शन में डु प्लेसिस का नाम आया तो आरसीबी ने उन्हें खरीदने के लिए थोड़ा भी नहीं देखा. यानी पूरी तरह मुंह फेर लिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement