आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना में INS निस्तार नाम का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल कमीशन किया गया. वहीं, PM मोदी ने शुक्रवार को बिहार से नई दिल्ली के लिए चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इन खबरों के अलावा, इंग्लैंड में शुक्रवार से वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टर्नामेंट शुरू हो रहा है. पढ़ें शुक्रवार शाम की 10 बड़ी खबरें.
विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना में INS निस्तार नाम का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल कमीशन किया गया. ये जहाज 300 मीटर की गहराई तक गोताखोरी और बचाव कार्य कर सकता है. इसमें आधुनिक गोताखोरी उपकरण जैसे ROV, सेल्फ-प्रोपेल्ड हाइपरबेरिक लाइफ बोट और डाइविंग कंप्रेशन चैंबर लगे हैं. इस जहाज में 80% से अधिक स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल हुआ है.
इंग्लैंड में शुक्रवार से वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टर्नामेंट शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें इंडिया चैम्पियंस, पाकिस्तान चैम्पियंस, इंग्लैंड चैम्पियंस, ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस, द. अफ्रीका चैम्पियंस और वेस्टइंडीज चैम्पियंस भाग ले रही हैं. टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें सभी टीम एक-दूसरे से एक बार मुकाबला करेगी.
पटना से दिल्ली के लिए रवाना अमृत भारत ट्रेन, किराया- 560 रुपये, इतने घंटे का सफर
PM मोदी ने शुक्रवार को बिहार से नई दिल्ली के लिए चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. अभी इसे उद्घाटन स्पेशल के तौर पर शुरू किया गया है और 31 जुलाई से ये ट्रेन नियमित बिहार से चलेगी. वहीं नई दिल्ली से पटना के लिए 1 अगस्त से नियमित परिचालन शुरू होगा. पटना और दिल्ली के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस ट्रेन को शुरू किया गया है.
PPF, SCSS, KVP और NSC... ये अकाउंट्स हो जाएंगे फ्रीज, डाक विभाग का नया आदेश!
डाक विभाग ने कहा है कि वो स्माल सेविंग स्कीम के तहत ऐसे मच्योर अकाउंट्स को फ्रीज करेगा, जिनकी अवधि मैच्योर डेट से तीन साल बाद भी नहीं बढ़ाई गई हैं. डाक विभाग ने अकाउंट फ्रीजिंग को एक नियमित प्रॉसेस बनाने का आदेश जारी किया है, जो साल में दो बार की जाएगी.
उत्तर प्रदेश में MBBS और BDS कोर्सों में दाखिले के लिए NEET UG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल हुआ जारी!
UP में MBBS और BDS कोर्सों में दाखिले के लिए NEET UG 2025 की राज्य स्तरीय काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हो गया है. UP की 13,244 सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 18 जुलाई दोपहर 2 बजे से शुरू होगी और 28 जुलाई सुबह 11 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. इस बार पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी.
IND vs ENG: जज्बा दिखाया, लड़ाई लड़ी... गौतम गंभीर ने 'सर' जडेजा की दिल खोलकर की तारीफ, VIDEO
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने रवींद्र जडेजा की तारीफ की है. गंभीर ने जडेजा को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर बताया. BCCI की ओर से शेयर किए वीडियो में गंभीर कहते हैं, 'लॉर्ड्स टेस्ट में जडेजा की लड़ाई अविश्वसनीय थी. वो जिस जज़्बे से खेले, वो शानदार था.' मैनचेस्टर टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होगा.
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तार, सुबह से छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में चल रही छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को अरेस्ट कर लिया है. उन्हें भिलाई स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है. चैतन्य बघेल की ये गिरफ्तारी कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है. ईडी ने शुक्रवार सुबह-सुबह चैतन्य के भिलाई घर पर छापेमारी की थी.
आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन से खुद को किया बाहर
आम आदमी पार्टी ने ख़ुद को इंडिया गठबंधन से अलग करने का ऐलान कर दिया है. AAP सांसद संजय सिंह ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी इंडिया ब्लॉक से बाहर हो चुकी है. उन्होंने कहा, "इंडिया ब्लॉक लोकसभा चुनाव के लिए था, उसके बाद हमने हरियाणा और दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़े. AAP अब इंडिया ब्लॉक का हिस्सा नहीं है."
लालू यादव को SC से बड़ा झटका, लैंड फॉर जॉब मामले में स्टे देने से किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब स्कैम में दर्ज एफआईआर को रद्द करने और ट्रायल पर रोक की लालू प्रसाद यादव की मांग को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो फिलहाल हाई कोर्ट में लंबित इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगा. अदालत ने साफ किया कि ट्रायल की कार्यवाही पर कोई स्टे नहीं दिया जाएगा और मुकदमे की सुनवाई जारी रहेगी.
तुर्की में राष्ट्रपति एर्दोगन के विरोधी को जेल, गिरफ्तारी पर पूरे देश में मचा था बवाल!
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन के मुख्य प्रतिद्वंद्वी एकरेम इमामोग्लू को एक सरकारी वकील का अपमान करने के लिए 20 महीने की जेल की सज़ा सुनाई गई है. इमामोग्लू का कहना है कि उन्हें 2028 के राष्ट्रपति चुनाव से दूर रखने के लिए झूठे आरोपों में फंसाकर जेल में रखा जा रहा है. इमामोग्लू 2019 में पहली बार इस्तांबुल के मेयर चुने गए थे.