scorecardresearch
 

पटना से दिल्ली के लिए रवाना अमृत भारत ट्रेन, किराया- 560 रुपये, इतने घंटे का सफर

पटना से नई दिल्‍ली के अलावा, दरभंगा से लखनऊ, मादला टाऊन से लखनऊ, सहरसा से अमृतसर अमृत भारत ट्रेनों को आज प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. आइए जानते हैं पटना से नई दिल्‍ली जाने में अब कितना समय और किराया लगेगा.

Advertisement
X
अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी. (Photo: @RailMinIndia/X )
अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी. (Photo: @RailMinIndia/X )

बिहार से नई दिल्‍ली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. बिहार से नई दिल्‍ली तक बेहतर कनेक्‍टिविटी के लिए इस ट्रेन को शुरू किया गया है. आज इसे उद्घाटन स्‍पेशल के तौर पर शुरू किया गया है और 31 जुलाई से ये ट्रेन नियमित बिहार से चलेगी. वहीं नई दिल्‍ली से पटना के लिए 1 अगस्‍त से नियमित परिचालन शुरू होगा. पटना से नई दिल्‍ली के अलावा, दरभंगा से लखनऊ, मादला टाऊन से लखनऊ, सहरसा से अमृतसर अमृत भारत ट्रेनों को आज प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. 

4 अमृत भारत एक्‍सप्रेस के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मोतिहारी में एक सार्वजनिक समारोह में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. 4 नई अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेनों के उद्घाटन का उद्देश्‍य बिहार और पूर्वी भारत के यात्रियों को किफायती, आधुनिक और आरामदायक यात्रा देना है.
 

पटना से नई दिल्‍ली का किराया 
अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन पटना से नई दिल्‍ली के बीच बुकिंग गुरुवार से शुरू कर दी गई है. इस ट्रेन में कुल 559 स्लीपर के बर्थ हैं और पटना से दिल्ली के लिए एक सीट का किराया 560 रुपये है. 

पटना जंक्शन से आरा 165 रुपये, पटना से बक्सर 165 रुपये, पटना से डीडीयू 190 रुपये, पटना से सुबेदारगंज 270 रुपये, पटना से गोविंदपुरी 380 रुपये, पटना से गाजियाबाद 555 रुपये का किराया है. अमृत भारत ट्रेन में कुल 22 कोच हैं. ये ट्रेन पूरी तरह से नॉन-एसी है. इसमें कोई भी कोच ए‍सी वाला नहीं रखा गया है. 

Advertisement

Patna to New Delhi Trains

पटना से दिल्‍ली ट्रेन की टाइमिंग 
ट्रेन नंबर 22361 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 31 जुलाई से रोजाना शाम 07:45 बजे खुलकर 8 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. इसके बाद 08:23 बजे दानापुर, 08:54 बजे आरा, 089:38 बजे बक्सर, 11:35 बजे डीडीयू, 2 बजे सूबेदारगंज, सुबह 4:25 बजे गोविंदपुरी, दोपहर 12:23 बजे गाजियाबाद होते हूए अगले दिन दोपहर 01:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. 

अगर वापसी की बात करें तो अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन नई दिल्‍ली से 1 अगस्त से नियमित रात 07:10 बजे खुलेगी और संबंधित स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 10:50 बजे पटना जंक्शन और 11:45 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पहुंच जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement