फीफा (FIFA) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (All India Football Federation) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. फीफा ने थर्ड पार्टी के अनुचित प्रभाव का हवाला देते हुए भारत के फुटबॉल फेडरेशन को सस्पेंड किया है. दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में रफ्तार के कहर के चलते एक लड़की और 3 लड़कों की मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जल्द ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी को नया अध्यक्ष मिलने वाला है. चर्चा है कि 17 अगस्त के बाद कभी भी नए अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है. पढ़िए मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
FIFA ने भारत को दिया झटका, AIFF को किया सस्पेंड; महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी भी छीनी
फीफा (FIFA) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (All India Football Federation) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. फीफा ने थर्ड पार्टी के अनुचित प्रभाव का हवाला देते हुए भारत के फुटबॉल फेडरेशन को सस्पेंड किया है. इतना ही नहीं फीफा ने अक्टूबर में भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी भी छीन ली है. फीफा ने अपने बयान में कहा कि फीफा परिषद के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) को 'अनुचित हस्तक्षेप' की वजह से तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया है. यह फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है.
Gurugram: इनोवा पर पलटा ट्रक, 4 लड़के-लड़कियों की मौके पर मौत, उदयपुर से घूमकर लौट रहे थे
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में रफ्तार के कहर के चलते एक लड़की और 3 लड़कों की मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनोवा गाड़ी पर तेज रफ्तार ट्रक पलटने से यह भयानक हादसा हुआ. गुरुग्राम के बिलासपुर थाना इलाके का यह मामला है. देर रात तकरीबन 1 बजकर 40 मिनिट पर पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक सड़क पर जा रही इनोवा गाड़ी पर पलट गया है. मौके पर जाकर देखा गया कि कार बुरी तरह से ट्रक से दबी हुई थी.
यूपी: BJP जल्द करेगी नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा, ब्राह्मण या दलित, किसे दिया जाएगा मौका?
जल्द ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी को नया अध्यक्ष मिलने वाला है. चर्चा है कि 17 अगस्त के बाद कभी भी नए अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है. बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो सबसे तगड़ी दावेदारी इस बार ब्राह्मण समाज की है क्योंकि नए संगठन मंत्री ओबीसी समाज से बनाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के सामाजिक समीकरण में प्रदेश अध्यक्ष या तो ब्राह्मण या दलित के होने की उम्मीद सबसे ज्यादा है.
दिल्ली में डबल मर्डर: सास-बहू की चाकुओं से गोदकर हत्या, घर से ज्वैलरी और कैश गायब
दिल्ली के शाहदरा इलाके में सास-बहू की हत्या कर दी गई है. बदमाशों ने घर में घुसकर की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबि,क डॉली रॉय और उनकी सास विमला देवी घर में अकेली थी. डॉली के दोनो बेटे दिल्ली से बाहर गए हुए थे. मंगलवार तड़के जब बच्चे घर वापस पहुंचे तो बार-बार बुलाने पर भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला. बच्चों ने जब दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो घर मे मां और दादी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. घर से ज्वैलरी और कैश भी गायब है. पुलिस को शक बदमाशों ने घर मे फ्रेंडली एंट्री की. इसके बाद चाकुओं से गोदकर सास और बहू की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि कातिलों का सुराग मिल सके.
तेलंगानाः तिरंगा फहराने के बाद TRS नेता की बेरहमी से हत्या, पथराव के बाद क्षेत्र में धारा 144 लागू
तेलंगाना में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के बाद TRS नेता की हत्या का मामला सामने आया है. वारदात में 4 आरोपी शामिल बताए जा रहे हैं. TRS नेता तम्मिनेनी कृष्णैया की हत्या के बाद क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है. जानकारी के मुताबिक जिले के खम्मम मंडल के तेलडारुपल्ली गांव में तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) के नेता तम्मिनेनी कृष्णैया की लोगों ने उस वक्त हत्या कर दी थी, जब वह ध्वजारोहण समारोह से लौट रहे थे.