scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 जनवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के उद्घाटन भाषण के दौरान सेल्फ गोल कर दिया. राहुल गांधी ने कथित रूप से अपने बयान में इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कर दी. अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव दिलचस्प हो गया है. सपा, बीजेपी के बाद अब आजाद समाज पार्टी ने भी यहां से अपना प्रत्याशी उतार दिया है.

Advertisement
X
BJP नेता प्रवेश वर्मा. (फाइल फोटो)
BJP नेता प्रवेश वर्मा. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के उद्घाटन भाषण के दौरान सेल्फ गोल कर दिया. राहुल गांधी ने कथित रूप से अपने बयान में इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कर दी. अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव दिलचस्प हो गया है. सपा, बीजेपी के बाद अब आजाद समाज पार्टी ने भी यहां से अपना प्रत्याशी उतार दिया है. वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जो बाइडेन से 2020 का राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद सत्ता बरकरार रखने के लिए 'आपराधिक प्रयासों' में संलिप्त रहने के आरोप लगे हैं. ये आरोप अमेरिका के स्पेशल काउंसल (विशेष वकील) जैक स्मिथ ने लगाए हैं. पढ़ें बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

1. दिल्ली चुनाव: बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की बढ़ी मुश्किलें, जूते बांटने वाले मामले में FIR दर्ज

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. रिटर्निंग ऑफिसर ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन प्रभारी को वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए पत्र लिखा था. इसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. दरअसल, शिकायत उस घटना से जुड़ी है जिसमें वर्मा को वाल्मीकि मंदिर परिसर में मतदाताओं को जूते बांटते हुए देखा गया था. रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडे ने अधिवक्ता रजनीश भास्कर के एक व्हाट्सएप संदेश के आधार पर शिकायत दर्ज की, जिसमें वर्मा को महिला मतदाताओं को जूते बांटते हुए कथित तौर पर दिखाए जाने वाले दो वीडियो थे.

Advertisement

2. राहुल गांधी के मुंह से कैसे निकल गई इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ने की बात, 4 बातों पर गौर करिए

राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के उद्घाटन भाषण के दौरान सेल्फ गोल कर दिया. राहुल गांधी ने कथित रूप से अपने बयान में इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कर दी. राहुल गांधी यहां बीजेपी-आरएसएस और मोहन भागवत को घेरने का प्रयास कर रहे थे पर उनसे हो गया उल्टा. दरअसल मौका था कांग्रेस का अपने नए दफ्तर में प्रवेश करना का. सोनिया गांधी ने इस भवन का उद्घाटन किया और राहुल गांधी ने स्पीच दी. राहुल ने बयान दिया कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सिर्फ बीजेपी-आरएसएस से नहीं, बल्कि भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं. इस बयान के बाद बीजेपी भड़की हुई है. बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी कहते हैं कि 'राहुल गांधी ने अपनी मंशा साफ कर दी है. उन्होंने कहा- हम भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं. राहुल गांधी उन ताकतों के रिमोट कंट्रोल में हैं जो भारतीय राज्य को खत्म करना चाहते हैं. उनके इरादे राष्ट्रीय हित के खिलाफ हैं.'

3. मुंडका: BJP के सीनियर नेता टिकट नहीं मिलने से नाराज, अब निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

राजधानी दिल्ली में वोटिंग 5 फरवरी को होगी. जबकि काउंटिंग 8 फरवरी को होगी. ऐसे में विधानसभा चुनाव के लिए लगभग सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों का चयन कर लिया है. वहीं, टिकट न दिए जाने से नाखुश नेता अब पार्टियों का विरोध कर रहे हैं. अपनी पार्टी का विरोध करने वालों में बीजेपी नेता मास्टर आजाद भी शामिल हो गए हैं.

Advertisement

4. मिल्कीपुर उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला... चंद्रशेखर आजाद ने इस शख्स को बनाया प्रत्याशी, सपा से है कनेक्शन

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव दिलचस्प हो गया है. सपा, बीजेपी के बाद अब आजाद समाज पार्टी ने भी यहां से अपना प्रत्याशी उतार दिया है. पार्टी के मुखिया और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद 'रावण' ने सूरज चौधरी को मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रत्याशी बनाकर बड़ा दांव लगाया है. गौरतलब हो कि सूरज चौधरी पूर्व में समाजवादी पार्टी के नेता थे, लेकिन अब वो सपा से बागी होकर मिल्कीपुर में ताल ठोंक रहे हैं. सूरज चौधरी के आने से मिल्कीपुर का चुनाव त्रिकोणीय हो गया है.

5. 'हारकर भी सत्ता में रहना चाहते थे डोनाल्ड ट्रंप, रची आपराधिक साजिश', जांच रिपोर्ट में दावा

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जो बाइडेन से 2020 का राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद सत्ता बरकरार रखने के लिए 'आपराधिक प्रयासों' में संलिप्त रहने के आरोप लगे हैं. ये आरोप अमेरिका के स्पेशल काउंसल (विशेष वकील) जैक स्मिथ ने लगाए हैं. मंगलवार को प्रकाशित 130 से अधिक पन्नों की रिपोर्ट में, जैक स्मिथ ने बताया है कि कैसे ट्रंप ने 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव परिणामों को पलटने की कोशिश की और उन पर वोटों के कलेक्शन औरवेरिफिकेशन में बाधा डालने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement