एशिया कप में सोमवार-मंगलवार को खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. उधर, G-20 में शामिल होने भारत पहुंचे कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अपने घर में ही आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. एप्पल का आज बड़ा इवेंट है. इसमें कंपनी iPhone 15 सीरीज लॉन्च करने वाली है. अयोध्या में राम जन्मभूमि की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है. अब इसकी सुरक्षा की कमान SSF के हाथों में होगी जिसका गठन यूपी सरकार ने हाल ही में किया है. पढ़ें आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
अब रामजन्मभूमि की सुरक्षा करेगी स्पेशल बनाई हुई फोर्स SSF, प्राण प्रतिष्ठा से पहले बड़ा फैसला
अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि की सुरक्षा में बड़ा बदलाव होगा. अब रामलला और मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी SSF के हाथों में होगी. यूपी सरकार ने हाल ही में पीएसी और पुलिस के जवानों को मिलाकर इस नई फोर्स का गठन किया है. इन्हें महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है.
IND Vs PAK Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, कोहली-राहुल-कुलदीप ने मचा दिया गदर
एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो केएल राहुल, विराट कोहली और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव रहे. विराट कोहली और राहुल ने नाबाद शतक जड़े, वहीं कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन जाल में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को फंसाया.
'बार-बार अपमानित...', G-20 में ट्रूडो की फजीहत का दावा, कनाडा की मीडिया-विपक्ष ने लगाई क्लास
खराब प्लेन की वजह से भारत में रुके कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को अपने घर में ही घिर गए हैं. विपक्षी नेता और स्थानीय मीडिया का दावा है कि जी-20 में ट्रूडो के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हुआ है. विपक्षी नेता पियरे पोइलिवरे ने कहा, किसी को भी कनाडाई प्रधानमंत्री को बाकी दुनिया द्वारा बार-बार अपमानित और कुचला हुआ देखना पसंद नहीं है.
'जीरो लैंड' पर फोकस, बघेल-सिंहदेव को घेरने का 'प्लान'... दंतेवाड़ा क्यों जा रहे अमित शाह?
छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी का फोकस जीरो लैंड पर है. बीजेपी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को उनके ही गढ़ में घेरने की तैयारी में है. छत्तीसगढ़ में क्या है बीजेपी का 'बस्तर-सरगुजा प्लान'?
शर्मनाक! बिरयानी के साथ मांगा एक्स्ट्रा रायता, रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने पीट-पीटकर की हत्या
हैदराबाद में बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. बिरयानी के साथ एक्स्ट्रा रायता मांगने पर रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने पीट-पीटकर एक शख्स की हत्या कर दी. युवक का नाम लियाकत बताया जा रहा है जो अपने दोस्तों के साथ वहां बिरयानी खाने पहुंचा था. रायता को लेकर उसके दोस्तों और कर्मचारियों के बीच झड़प हो गई थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.