scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 दिसंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

गुजरात में ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेंद्र पटेल सोमवार को लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पटेल के साथ कुछ नए मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है. ट्विटर एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन पैकेज लॉन्च करने जा रहा है. सोमवार को सर्विस री-लॉन्च होने के बाद यूजर्स पैसे देकर ब्लू टिक हासिल कर सकेंगे.

Advertisement
X
भूपेंद्र पटेल (फाइल फोटो)
भूपेंद्र पटेल (फाइल फोटो)

गुजरात में ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेंद्र पटेल सोमवार को लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पटेल के साथ कुछ नए मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है. ट्विटर एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन पैकेज लॉन्च करने जा रहा है. सोमवार को सर्विस री-लॉन्च होने के बाद यूजर्स पैसे देकर ब्लू टिक हासिल कर सकेंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोशल मीडिया पर चल रही उन सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा है कि उन्हें बदला जा रहा है. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
 

गुजरात: भूपेंद्र पटेल आज लेंगे CM पद की शपथ, मंत्रिमंडल में अल्पेश ठाकोर समेत इन चेहरों को मिल सकती है जगह

गुजरात में ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेंद्र पटेल सोमवार को लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पटेल के साथ कुछ नए मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है. मंत्रिमंडल में अनुभवी चेहरों के साथ-साथ युवाओं का एक कॉम्बीनेशन देखने को मिलेगा. बीजेपी ने भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण को मेगा शो बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. इस शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को ही अहमदाबाद पहुंच गए हैं. इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ट्वीट एडिट हो सकेगा, DP बदलने पर भी ब्लू टिक होगा 'गायब'... Twitter Blue में आज से क्या बदलेगा

Advertisement

ट्विटर एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन पैकेज लॉन्च करने जा रहा है. सोमवार को सर्विस री-लॉन्च होने के बाद यूजर्स पैसे देकर ब्लू टिक हासिल कर सकेंगे. इसके साथ ही उन्हें कंटेंट एडिट के अलावा कई और सुविधाएं भी मिलेंगी. हालांकि Apple IOS यूजर्स के लिए ये सर्विस महंगी रहेगी. कंपनी की तरफ से घोषणा करते हुए कहा गया है कि ट्विटर ब्लू सोमवार 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. यह सर्विस वेब पर $8 प्रति माह होगी, जबकि Apple IOS में साइन अप करने पर फीस $11 प्रति माह रखी गई है.

'कुछ लोगों को सोने से पहले सोशल मीडिया पर सीएम बदलने का शौक', बोले मनोहरलाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोशल मीडिया पर चल रही उन सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा है कि उन्हें बदला जा रहा है. सीएम खट्टर ने कहा कि कुछ लोगों को रात को सोने से पहले रोजाना सोशल मीडिया पर सीएम बदलने का शौक होता है, लेकिन बीजेपी का सीएम जो भी होगा, वह लोगों के लिए काम करेगा. 
 

शॉर्टकट की राजनीति करने वाली पार्टियां टैक्सपेयर्स की सबसे बड़ी दुश्मन- विपक्ष पर पीएम मोदी का तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में 75,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि जो पार्टियां और नेता  शॉर्टकर्ट की राजनीति कर रही हैं, वे देश के टैक्सपेयर्स (करदाताओं) की सबसे बड़ी दुश्मन हैं. 

Advertisement

इटलीः रोम में अंधाधुंध फायरिंग से कोहराम, PM मेलोनी की दोस्त समेत तीन की मौत

अमेरिका समेत दुनियाभर के दूसरे देशों में ओपन फायरिंग के केस सामने आ रहे हैं. अब इसी तरह की वारदात इटली में हुई है. जानकारी के मुताबिक यहां राजधानी रोम में एक अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की एक मीटिंग चल रही थी. इस दौरान एक व्यक्ति ने बंदूक निकाली और अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. समाचार एजेंसी Reuters के मुताबिक इस फायरिंग में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की एक दोस्त समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई. 

 

 

Advertisement
Advertisement