भारत को पेरिस ओलंपिक में एक और पदक मिला है. 57 किग्रा फ्री-स्टाइल वर्ग में पहलवान अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. सरकार ने साफ कर दिया है कि SC-ST आरक्षण में नहीं होगा क्रीमी लेयर लागू नहीं होगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया.शराब घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद मनीष सिसोदिया शुक्रवार शाम जेल से बाहर आए. आज वह राजघाट जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. 1000 से अधिक यूक्रेनी सैनिक, उत्तर-पूर्व यूक्रेन के सुमी ओब्लास्ट क्षेत्र से रूसी सीमा में घुसे और उसके कुर्स्क ओब्लास्ट क्षेत्र पर कब्जा कर लिया.पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
SC-ST आरक्षण में नहीं होगा क्रीमी लेयर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्र सरकार ने साफ किया रुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में संविधान में दिए गए एससी और एसटी के लिए आरक्षण के उप-वर्गीकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में स्पष्ट किया कि डॉ. बीआर अंबेडकर द्वारा तैयार संविधान में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षण प्रणाली में “क्रीमी लेयर” का प्रावधान नहीं है. ऐसे में अंबेडकर के संविधान के मुताबिक ही आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए.
रात भर जिम, जॉगिंग और जैकेट पहनी... अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए मुकाबले से पहले घटाया वजन, किए खूब जतन
रेसलर अमन सहरावत ने वो कर दिखाया जो आज तक ओलंपिक इतिहास में नहीं हुआ था. वह अपने 21वें जन्मदिन के एक महीने से भी कम समय बाद 57 किग्रा फ्री-स्टाइल वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपियन बन गए हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को छठा मेडल मिला है. अमन ने इस दौरान आजतक से बात की और बताया कि ब्रॉन्ज मेडल से पहले उन्होंने वजन घटाया था. वहीं उन्होंने शुरुआती कुश्ती, माता-पिता को लेकर भी बात की.
बांग्लादेश: जिन छात्रों ने की आंदोलन की अगुआई, वे बन गए मंत्री, मिला ये पोर्टफोलियो
बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनुस ने गुरुवार को अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली थी. युनूस ने शुक्रवार को विभिन्न मंत्रालयों के कार्यभार का बंटवारा किया गया. गौर करने वाली बात ये है कि यूनुस ने 27 मंत्रालय या विभाग अपने पास रखे हैं. नई सरकार के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने किसी देश का नाम लिए बिना कहा, "हमें बड़े देशों के साथ संबंधों में संतुलन बनाए रखने की जरूरत है."
'आजादी की सुबह की पहली चाय, 17 महीने बाद...', राजघाट जाने से पहले सिसोदिया ने पोस्ट की तस्वीर
सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शुक्रवार को 17 महीने बाद जेल से रिहा हो गए. तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे और उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. सिसोदिया आज सुबह 9 बजे राजघाट जाएंगे. राजघाट के बाद मनीष सिसोदिया करीब 10:00 बजे मंदिर जाएंगे और उसके बाद वह 11:00 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. राजघाट जाने से पहले सिसोदिया ने एक्स पर पत्नी के साथ चाय पीते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि 17 महीने बाद आज़ादी की सुबह की पहली चाय.
Hindenburg Report Again: अडानी के बाद अब किसकी बारी?.. हिंडनबर्ग की चेतावनी, भारत में कुछ बड़ा होगा!
अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च तो याद ही होगा... अब उसने एक और ऐलान करके हैरान कर दिया है. शनिवार की सुबह एलन मस्क के स्वामित्व वाली एक्स पर पोस्ट करते हुए अमेरिकी कंपनी ने भारतीय कंपनी से जुड़े एक और बड़े खुलासे का संकेत दिया है. अपनी पोस्ट में Hindenburg Research ने लिखा है कि "भारत में जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है".हालांकि किस बारे में और क्या बड़ा होने वाला है, इस बारे में हिंडनबर्ग ने कोई खुलासा नहीं किया है. कंपनी के इस पोस्ट को लेकर माना जा रहा है कि हिंडनबर्ग रिसर्च किसी भारतीय कंपनी के बारे में एक बार फिर बड़ा खुलासा करने वाला है.