खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ मिताली राज ने 23 साल बाद क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ 17 फसलों पर मोदी सरकार ने एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया है. जानिए बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1. Mithali Raj Retirement: मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, 23 साल के करियर को विराम
भारतीय महिला क्रिकेट की रीढ़ कहे जाने वालीं मिताली राज (Mithali Raj) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. मिताली राज पिछले 23 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही थीं, अब बुधवार को 39 साल की उम्र में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहा.
2. किसानों के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 17 फसलों की MSP बढ़ाई गई
मोदी सरकार ने देश के करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात दी है. 17 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को बढ़ा दिया गया है. कैबिनेट ने बुधवार को यह फैसला लिया. तिल पर 523 रुपये की वृद्धि की गई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि पिछले 8 वर्षों में बीज के बाजार के दृष्टिकोण के कारण फ़ायदा हुआ है.
3. महाराष्ट्र: 24 घंटे में कोरोना के 2701 नए केस, एक्टिव केस 9800 के पार
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 2701 नए मामले सामने आए. हालांकि, इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई. राज्य में अब तक 9806 एक्टिव केस हैं. बुधवार को कोरोना से संक्रमित 1327 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. अब तक 77,41,143 मरीजों को फुल रिकवरी के बाद छुट्टी मिल गई है. महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 98.0 फीसदी है. जबकि मृत्यु दर 1.87 फीसदी है.
4. पैगंबर मोहम्मदः 'मुस्लिम देशों के आगे ना झुके भारत' कहने वाले डच सांसद का नया बयान सुर्खियों में
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर अरब और इस्लामिक देशों के गुस्से के बाद बुधवार को आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत में आत्मघाती हमले की धमकी दी. नुपुर शर्मा को समर्थन देकर चर्चा में आए नीदरलैंड्स के दक्षिणपंथी नेता गीर्ट विल्डर्स ने इस धमकी को लेकर नया बयान दिया है. डच सांसद ने भारतीयों से कहा है कि अलकायदा जैसे इस्लामिक आतंकियों के सामने नहीं झुकें क्योंकि ये संगठन बर्बरता को दर्शाते हैं.
5. Flight में मास्क न पहनने वालों को उतारा जाएगा, नो-फ्लाई लिस्ट में हो सकते हैं शामिल
दिल्ली हाई कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हाल ही में सख्त निर्देश जारी किए थे. हाई कोर्ट ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को हवाई अड्डों और फ्लाइट में मास्क नहीं पहनने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा था. इसके बाद DGCA ने सभी एयरलाइंस से कहा है कि कोई भी यात्री जो COVID नियमों का पालन नहीं करता है और मास्क नहीं पहनता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए और उसे फ्लाइट टेकऑफ से पहले उतार दिया जाए.