मोदी सरकार ने देश के करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात दी है. 17 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को बढ़ा दिया गया है. कैबिनेट ने बुधवार को यह फैसला लिया. तिल पर 523 रुपये की वृद्धि की गई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि पिछले 8 वर्षों में बीज के बाजार के दृष्टिकोण के कारण फ़ायदा हुआ है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.
उन्होंने कहा, ''आज की बैठक में खरीफ की 14 फसलों के लिए MSP बढ़ाने का निर्णय लिया गया. पिछले साल जो तय किया गया कि लागत प्लस 50 प्रतिशत, उसे हमने लगातार आगे बढ़ाया है. किसान सम्मान निधि के तहत 2 लाख करोड़ खाते में जा चुका है. फर्टिलाइजर पर 2 लाख 10 हज़ार करोड़ की सब्सिडी दी गयी है.''
उन्होंने आगे कहा कि कृषि बजट भी बढ़कर 1 लाख 26 हजार करोड़ रुपये का हो गया है. हमारी सरकार ने बाकी कई फसलों को भी एमएसपी के दायरे में लेकर आई है. बीमा से सिंचाई तक हर कदम पर सशक्तीकरण हुआ है. कृषि क्षेत्र में कई कदम उठाए गए हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फसल विविधिकरण को प्रोत्साहन देते हुए सरकार ने एमएसपी की दरों में ऐतिहासिक वृद्धि की थी, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई और उससे उनकी बिक्री भी बहुत हुई. पिछले आठ सालों में मोदी सरकार के फैसलों से किसानों की आय बढ़ी है. साथ ही, किसानों को राहत भी मिली है.