आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar) और समाचार: IB मंत्रालय ने परफ्यूम ब्रांड के विज्ञापन के वीडियो को ट्विटर और यूट्यूब से हटाने को कहा है. भाजपा ने मुख्तार अब्बास नकवी को फिर से राज्यसभा नहीं भेजा. संसदीय राजनीति में किनारे किए जाने के बाद मुख्तार अब्बास नकवी का अगला कदम क्या होगा, ये भी सवाल है? पूर्वांचल के माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को बड़ा झटका लगा है. पढ़ें 5 जून की सुबह की बड़ी खबरें...
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Information and Broadcasting) ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक परफ्यूम ब्रांड के विज्ञापन के वीडियो को ट्विटर और यूट्यूब से हटाने को कहा है. मंत्रालय की ओर से इस संबंध में ट्विटर और यू-ट्यूब को पत्र भी लिखा गया है. बता दें कि एड का वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी और इसे गैंगरेप को बढ़ावा देने वाला बताया था. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ट्विटर और यूट्यूब को लिखे पत्र में कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया वीडियो नैतिकता और सभ्यता के हित में नहीं है और किया गया चित्रण महिलाओं के लिए हानिकारक है.
न राज्यसभा-न रामपुर, खाली हाथ रह गए मुख्तार अब्बास नकवी, अब क्या करेंगे?
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मुख्तार अब्बास नकवी को फिर से राज्यसभा नहीं भेजा. अटकलें लगाई जा रही थीं कि मुख्तार अब्बास नकवी को बीजेपी रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है लेकिन ये अटकलें बस अटकलें बनकर रह गईं. बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के आजम खान के गढ़ में घनश्याम लोधी को टिकट दे दिया है. बीजेपी ने मुख्तार अब्बास नकवी को न तो राज्यसभा भेजा और ना ही रामपुर संसदीय सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में ही उम्मीदवार बनाया. यानी फिलहाल मुख्तार अब्बास नकवी खाली हाथ ही रह गए हैं. ऐसे में अब ये चर्चा शुरू हो गई है कि मुख्तार अब्बास नकवी केंद्र में कब तक मंत्री बने रहेंगे, क्योंकि जल्द ही उनका राज्यसभा का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. संसदीय राजनीति में किनारे किए जाने के बाद मुख्तार अब्बास नकवी का अगला कदम क्या होगा, ये भी सवाल है?
मुख्तार अंसारी को झटका, लखनऊ की कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज की
पूर्वांचल के माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को बड़ा झटका लगा है. लखनऊ की सत्र अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. मुख्तार पर लखनऊ में शत्रु संपत्ति हथियाने का आरोप है. इस मामले में लखनऊ की कोर्ट में सुनवाई चल रही है. शनिवार को इस मामले में सुनवाई के बाद लखनऊ सत्र अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर दी है. बता दें कि मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद है. उसे मार्च में कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ कोर्ट लाया गया था. मुख्तार पर लखनऊ के जियामऊ इलाके में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शत्रु संपत्ति हथिया कर उस पर अवैध निर्माण कराने का आरोप है. इस मामले में मुख्तार अंसारी के साथ ही उनके बेटे उमर अंसारी और अब्बास अंसारी पर भी केस दर्ज किया गया था.
हापुड़ फैक्ट्री ब्लास्ट: मालिक मेरठ का, किराए पर चलाता था कोई और... बनाता था प्लास्टिक के कारतूस
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के इंडस्ट्रीयल एरिया में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 लोग जख्मी हो गए. इस घटना के बाद सरकार ने जांच का आदेश दिया है. इसके लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है. लेकिन इस घटना को लेकर तमाम सवाल उठने लगे हैं. इसके साथ ही चौंकाने वाली जानकारियां भी सामने आ रही हैं. इस फैक्ट्री का एक साल पहले ही लाइसेंस लिया गया था. जिसके नाम लाइसेंस था, उसने किसी दूसरे को चलाने के लिए दे दिया था. हापुड़ के इंडस्ट्रीयल एरिया को यूपीसीडा ने बसाया है और ये इलाका उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल अथॉरिटी के नाम से जाना जाता है. यहां पर सैकड़ों फैक्ट्रियां बनी हुई हैं. तमाम लोगों ने इंडस्ट्री लगाई है.
CM योगी का 50वां जन्मदिन आज, काशी में गंगा किनारे बुलडोजर के साथ विशेष आरती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 50वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर काशी में अलग ही उत्साह देखा जा रहा है. शनिवार की शाम वाराणसी के अस्सी गंगा घाट किनारे विशेष आरती का आयोजन हुआ. इस दौरान ना सिर्फ सीएम योगी आदित्यनाथ की रंगोली उकेरी गई, बल्कि उनके कटआउट के साथ लोगों ने सेल्फी भी ली. जबकि गंगा आरती के दौरान गंगा घाट पर बुलडोजर को भी शामिल किया गया. बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में अब बुलडोजर बाबा के नाम से भी जाने जाते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ की 50वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर हिंदू युवा वाहिनी और मां गंगा सेवा समिति ने गंगा आरती का विशेष आयोजन रखा था. बकायदा सीएम योगी की रंगोली को गंगा घाट किनारे आरती स्थल पर उकेरा गया. कटआउट भी लगाया गया, जहां लोगों ने जमकर सेल्फी भी ली. वहीं, गंगा आरती के दौरान बुलडोजर ने लोगों में उत्साह भर दिया.