केरल के अलपुझा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां ऑनलाइन गेम खेलने में पैसा हारने के बाद 23 साल के युवक ने पेट्रोल छिड़ककर अपनी जान दे दी. घटना 22 मार्च की है. युवक ने पेट्रोल छिड़ककर जान देने की कोशिश की. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. युवक का नाम अर्जुन है.
पुलिस के मुताबिक, ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के बाद अर्जुन डिप्रेशन में चला गया था. उसने अपनी बाइक गिरवी रखकर अपने दोस्त से 60 हजार रुपये उधार लिए थे. इसके अलावा अपने पिता के बैंक अकाउंट से भी उसने 25 हजार रुपये निकाले थे. लेकिन अर्जुन ये सारे पैसे हार गया. अर्जुन को 21 मार्च तक अपने दोस्त को पैसे चुकाने थे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाया.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक अभी तक जांच में पता चला है कि शनिवार को अर्जुन अपनी बाइक से थ्रिसूर गया था. वहां से लौटते समय उसने पेट्रोल खरीदा. उसके बाद रविवार रात को अपने घर के पास ही उसने पेट्रोल छिड़ककर जान देने की कोशिश की. पुलिस को उसके घर के पास ही उसकी बाइक मिली है.
अर्जुन ने हेलमेट पहन रखी थी. इस वजह से उसके चेहरे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. लेकिन उसका शरीर 90% से ज्यादा जल चुका था. उसे घायल हालत में अलपुझा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार यानी 22 मार्च को उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने अर्जुन का मोबाइल जब्त कर लिया. पुलिस जांच कर रही है कि किस ऑनलाइन गेम में अर्जुन ने पैसे गंवाए.
गेम की वजह से एग्जाम भी नहीं दिया
रिश्तेदारों ने बताया कि अर्जुन तिरुवनंपुरम के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. उसकी पढ़ाई पिछले साल ही खत्म होनी थी. लेकिन उसे ऑनलाइन गेम खेलने की ऐसी लत लगी थी कि उसने एग्जाम भी नहीं दिया था. रिश्तेदारों के मुताबिक, पिछले साल भी ऑनलाइन गेम में अर्जुन ने 1 लाख रुपये गंवाए थे. उसने पिछली साल कॉलेज फीस और उधार लेकर गेम खेला था. जब वो पैसे नहीं लौटा पाया, तो भागकर गोवा चला गया. इस वजह से उसने एग्जाम भी नहीं दिया. अर्जुन अपने घर के पास ही 12वीं के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था. बच्चों ने भी बताया है कि पिछले कुछ दिनों से अर्जुन डिस्टर्ब था और पढ़ाने में उसका मन नहीं लग रहा था.