scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

अमेरिका में 'बर्फीला तूफान'… 1 लाख लोगों के घरों की बिजली गुल, देखें तस्वीरें

Winter Strom
  • 1/7

भीषण विंटर स्टॉर्म ने ईस्टर्न यूनाइटेड स्टेट्स के कई हिस्सों को प्रभावित किया है. शनिवार (24 जनवरी) को अमेरिका में 4,000 से ज़्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. इस विंटर स्टॉर्म से टेक्सास तक 1 लाख से अधिक लोगों की बिजली चली गई और भारी बर्फबारी के कारण कई पूर्वी राज्यों में जनजीवन ठप हो गया. (Photo: AFP)

Snowfall
  • 2/7

मौसम विभाग ने बताया कि बर्फ, ओले और जमाने वाली बारिश के साथ खतरनाक ठंड पूरे देश के पूर्वी दो-तिहाई हिस्से में रविवार से अगले हफ्ते तक फैल जाएगी. (Photo: Reuters)

United States
  • 3/7

अमेरिकी नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी है कि यह असामान्य रूप से बड़ा और लंबे समय तक चलने वाला विंटर स्टॉर्म होगा. यह दक्षिण-पूर्वी अमेरिका में भारी बर्फ जमाव लाएगा और स्थानीय स्तर पर भी विनाशकारी असर डाल सकता है. (Photo: Reuters)

Advertisement
Winter storm
  • 4/7

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार, 26 जनवरी तक अमेरिका के ग्रेट प्लेन्स क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ ठंड और बेहद खतरनाक ठंडी हवाएं पहुंचेंगी. (Photo: Reuters)

Us Winter Strom
  • 5/7

मौसम वैज्ञानिक Melissa Constanze ने कहा यह वाकई एक दुर्लभ विंटर स्टॉर्म है, क्योंकि इसका दायरा बहुत बड़ा है. यह तूफान देश के बड़े हिस्से को प्रभावित कर रहा है और करोड़ों अमेरिकी इसकी ठंड महसूस कर रहे हैं. (Photo: AFP)

Snow
  • 6/7

हर साल ऐसे तूफान नहीं आते. मौसम वैज्ञानिक MELISSA CONSTANZE बताया कि पिछले 15 सालों में हमने ऐसे कुछ ही तूफान देखे हैं. इस बार करोड़ों लोग इस विंटर स्टॉर्म से प्रभावित होंगे क्योंकि बहुत ज्यादा ठंडी हवा फैल रही है. (Photo: AP)

Snowfall
  • 7/7

MELISSA CONSTANZE ने बताया कि कई सालों बाद लोग फिर से मैदानों से लेकर उत्तर-पूर्व तक फैली भारी बर्फबारी देख रहे हैं. (Photo: AP)

Advertisement
Advertisement