scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

भारी बर्फबारी के बीच सीमा पर मुस्तैदी से डटे हैं भारतीय जवान, देखें PHOTOS

Indian Army
  • 1/8

इन दिनों कश्मीर में काफी बर्फबारी हो रही है, यहां पारा माइनस 20 से 25 डिग्री है. ऐसी कंपकपाती ठंड के बावजूद जवानों के हौसले बुलंद हैं और वे सरहद पर ड्यूटी कर रहे हैं. 

snow fall
  • 2/8

आज कड़ाके की ठंड में जब हम सब अपने घरों में रजाइयों में दुबके रहना पसंद करते हैं, कोई भारी बर्फबारी के बीच भी सरहदों की सुरक्षा में दिन-रात एक किए तैनात रहता है.  

kashmir valley
  • 3/8

भारतीय सेना (Indian Army) के जवान इस कंपकंपाती ठंड में ड्यूटी पर मुस्‍तैदी से डटे हैं. भारतीय सेना के जवान जम्‍मू कश्‍मीर में भारी बर्फबारी के बीच हर आफत से बेपरवाह नियंत्रण रेखा (LoC) पर गश्‍त करते नजर आ रहे हैं

Advertisement
LOC
  • 4/8

भारतीय सेना की कुछ चौकियां लगभग 17,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं. ठंड के कारण यहां पाइपों में पानी जम गया है. ऐसे में सैनिकों को पीने के लिए बर्फ को उबालना पड़ता है. 

bad weather
  • 5/8

नियंत्रण रेखा के साथ कश्मीर घाटी की अग्रिम चौकी पर भारी बर्फबारी हो रही है. इसके बावजूद भारतीय सेना के जवान प्रतिकूल मौसम में भी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. 

army
  • 6/8

LoC के ऊंचाई वाले अग्रिम इलाकों में भारी बर्फबारी के बीच सेना मूवमेंट के लिए स्‍नो स्‍कूटर्स का भी इस्‍तेमाल कर रही है. वाहन को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जान के लिए टायरों में  जंजीरों का उपयोग किया जा रहा है. 
 

cold wave
  • 7/8

श्रीनगर, शोपियां सहित कई इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढके नजर आ रहे हैं, जो देखने में तो बेहद मनोरम प्रतीत होता है, लेकिन इसकी वजह से स्‍थानीय स्‍तर पर लोगों को कड़ाके की ठंड और भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

high altitude
  • 8/8

एलओसी की रखवाली करने वाले सैनिकों को सर्दियों के महीनों में भी हाई अलर्ट पर रखा गया है क्योंकि विशेषज्ञों का मानना ​​है कि बर्फबारी में कम दृश्यता के कारण आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के प्रयास हो सकते हैं, एलओसी पार करने के लिए मिलिटेंट कम दृश्यता का लाभ उठा सकते हैं. (फोटोज  क्रेडिट- रौफ रोशनगर)

Advertisement
Advertisement