केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने उद्धव ठाकरे को 'थप्पड़' मारने की बात कही थी. नारायण राणे ने ये बयान जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान दिया था. इसके बाद उनके खिलाफ कुल चार पुलिस थानों में FIR दर्ज की गई है. राणे के खिलाफ नासिक, पुणे, महाड़ और ठाणे में केस दर्ज किया गया है. महाड़ केस में नारायण राणे को गिरफ्तारी के बाद राहत मिल चुकी है. इसके बाद नासिक में दर्ज एफआईआर से भी नारायण राणे को गिरफ्तारी से राहत मिल गई है, देखें राणे के वकील से खास बातचीत.