महाराष्ट्र में टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की मौत को लेकर राजनीति गरमा रही है. बीजेपी मांग कर रही है कि इस मामले में शिवसेना मंत्री संजय राठौर को गिरफ्तार किया जाए. इस मामले में उनका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पुणे की पुलिस प्रमुख से मामले में जानकारी मांगी है. शिवसेना नेता पूजा की मौत को संदिग्ध मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसमें किसी को भी बचाने का सवाल ही नहीं उठता. पूजा बंजारा समाज से हैं, यहां से भी उनके लिए न्याय की मांग की गई. देखें वीडियो.
The death of a 22-year-old TikTok star Pooja Chavan in Pune has snowballed into a political row in Maharashtra. Bharatiya Janata Party leaders on Saturday sought the arrest of Maharashtra Forest Minister Sanjay Rathod, whose name has surfaced in the death case of 22-year-old TikTok star Pooja Chavan.