एक ओर आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिली तो उससे ठीक पहले एक राहत केस की जांच कर रहे समीर वानखेड़े के लिए भी इसी कोर्ट से आई. कोर्ट ने समीर वानखेड़े की गिरफ्तारी से पहले तीन दिन का नोटिस देने आदेश जारी किया है. हालांकि इसके बावजूद समीर वानखेड़े की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उधर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति वानखेड़े ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक भावुक खत लिखा है, जिसमें उन्होंने मामले को मराठी अस्मिता से जोड़ दिया. देखें समीर वानखेड़े की पत्नी ने चिट्ठी में क्या लिखा.
Narcotics Control Bureau (NCB) zonal director Sameer Wankhede’s wife, actress Kranti Redkar, wrote an emotional letter to Maharashtra chief minister Uddhav Thackeray, seeking justice for him. Watch the video for more information.