scorecardresearch
 
Advertisement

Pune Weather: पुणे में टूटी आसमानी आफत, सड़कों पर उमड़ा समंदर जैसा सैलाब, देखें ताजा हालात

Pune Weather: पुणे में टूटी आसमानी आफत, सड़कों पर उमड़ा समंदर जैसा सैलाब, देखें ताजा हालात

पूणे शहर में बीती रात मानो आफत बरस रही थी. दो बाइक सवार किस तरह अपनी बाइक को बहने से बचाने की जद्दोजहद कर रहे थे. इस वीडियो में तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि पानी की रफ्तार इतनी तेज है कि दो लोग मिलकर भी बाइक को संभाल नहीं पा रहे और पानी की धार उन्हें कुछ दूर तक खींच ले जाती है. वहीं, पुणे में मूसलाधार आफत की ये दूसरी तस्वीर पुणे शहर के मशहूर दगड़ू सेठ मंदिर की है. मंदिर के बाहर रास्ते पर देखिये किस तरह सैलाब आया हुआ है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement