दिल्ली से महाराष्ट्र तक 'ऑपरेशन सिंदूर' पर राजनीतिक बहस जारी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि विपक्ष इस चर्चा के दौरान पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है. 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 सैलानियों की जान चली गई थी, जिनमें छह महाराष्ट्र के थे. इसके बाद 7 मई 2025 को तीनों सेनाओं के संयुक्त अभियान में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया.