इन दिनों बारिश ने पूरे देशभर में कहर मचा रखा है. जगह-जगह से मानसूनी आफत की तस्वीरें सामने आ रही हैं. महाराष्ट्र में तो बारिश ने कोहराम मचा रखा है. महाराष्ट्र के पुणे जैसे बड़े शहरों के साथ अमरावती, सतारा और रत्नागिरी में बाढ़ और बारिश ने हालात बिगाड़ दिये हैं. लोग जोखिम उठाकर रास्ते पार कर रहे हैं. लगातार बारिश से डैम लबालब हैं और पानी छोड़े जाने से उफनती नदियां खतरा बन गई हैं. महाराष्ट्र के कई जिलों में एनडीआरएफ से लेकर कोस्ट गार्ड तक की टीमें रेस्क्यू में लगी हैं. इस बीच पालघर में बिजली विभाग के दो कर्मचारी मरम्मत करने गए तो बीच रास्ते में ही फंस गए. तार के रास्ते आगे बढ़ रहे दोनों कर्मचारियों के लिए आगे बढ़ना मुश्किल हो गया तो एनडीआरफ टीम को बचाव में उतरना पड़ा. देखिए Video.
Heavy rain has wreaked havoc in Maharashtra's Ratnagiri, Amravati, Satara, and several other cities. Meanwhile, two linemen were stuck in mid-air above the swollen river in Palghar district while carrying out electrical work. The two were rescued by the NDRF team. Watch the video of the rescue operation.