scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई: 17 बच्चों का बंधक, किडनैपर रोहित आर्य एनकाउंटर में ढेर, देखें

मुंबई: 17 बच्चों का बंधक, किडनैपर रोहित आर्य एनकाउंटर में ढेर, देखें

मुंबई के पवई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्य को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है. यह पूरा ड्रामा घंटों तक चला, जिसके दौरान रोहित ने एक वीडियो जारी कर धमकी भी दी. उसने धमकी देते हुए कहा, 'स्लाइटस्ट रॉन्ग मूव फ्रम युअर एंड विल ट्रिगर मी कि मैं ये पूरा जगह को आग लगा दूँ और उसमें मैं मर जाऊं, बच्चे अननेसेसरी हर्ट होंगे.' पुलिस ने उससे बातचीत की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो पुलिस को बाथरूम के रास्ते से एक ऑपरेशन शुरू करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement