scorecardresearch
 
Advertisement

पब्ल‍िक प्लेसेस में MNS वर्कर्स पढ़ रहे हनुमान चालीसा, जानें पूरा मामला

पब्ल‍िक प्लेसेस में MNS वर्कर्स पढ़ रहे हनुमान चालीसा, जानें पूरा मामला

सार्वजनिक जगहों पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ रहे हैं. कुर्ला में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा पढ़ी तो पुलिस ने इन्हें उठा लिया, पुलिस की कस्टडी में आने के बाद भी ये जय श्री राम के नारे लगाते हुए आगे बढ़े. बताया गया कि पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया. पिछले कई बरस से महाराष्ट्र की सियासत से करीब करीब गायब हो गई एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे गुड़ी पाड़वा के दिन एकाएक प्रकट हुए और उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया ये कहकर कि मस्जिद में लगे स्पीकर्स की आवाज कम न की गई तो एमएनएस के कार्यकर्ता जगह जगह हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. देखें ये रिपोर्ट.

Maharashtra Navnirman Sena workers are reciting Hanuman Chalisa in public places. Police caught them but after that, they started shouting slogans of Jai Shri Ram. MNS chief Raj Thackeray encouraged his workers by saying that if the voice of the speakers in the mosque is not reduced, then MNS workers Will recite Hanuman Chalisa. Watch this report.

Advertisement
Advertisement