महिलाओं के लिए सबसे सेफ सिटी माने जाने वाले मुंबई में आज एमएनएस के एक नेता ने गुंडई की सारी हदें पार कर दीं. एक बुजुर्ग महिला दुकानदार ने नेता को अपनी दुकान के सामने बैनर लगाने से रोका था. इसी बात पर तैश में आए नेता ने बुजुर्ग महिला को सरेआम गालियां दी, थप्पड़ मारे, धक्का देकर जमीन पर गिराया. जब आजतक ने नेताजी से इस घटना पर सवाल किया तो सॉरी तो बोला पर अपनी सफाई में कहा कि उन्हें आंखों से दिखाई नहीं देता. देखें वीडियो.
IN Mumbai MNS Minister slapped an elderly women on road and also pushed her. Now the video is going viral on social Media. Watch this video to know more.