मुंबई में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. देवांशी शाह ने शिवकुमार की आंख से 10 सेंटीमीटर लंबा जीवित कीड़ा निकालने का ऑपरेशन किया. डॉ. शाह के अनुसार, यह 'लोआलोआ' नामक बीमारी का मामला है, जो बहुत कम देखने को मिलता है, और उन्होंने कहा, 'तुरंत एक्शन नहीं लिया तो यह कीड़ा कहीं और भी जा सकता है'.