scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: शिवसेना के कद्दावर नेता रहे एकनाथ श‍िंदे क्यों हुए अचानक बागी, समझिए

Maharashtra: शिवसेना के कद्दावर नेता रहे एकनाथ श‍िंदे क्यों हुए अचानक बागी, समझिए

एकनाथ शिंदे - जिस शख्स को मौजूदा वक्त में शिवसेना का सबसे कद्वावर नेता माना जाता है, आज उस शख्स पर शिवसेना के खिलाफ बगावत के आऱोप लग रहे हैं. जो शख्स बाला साहब का चहेता था, वो शख्स आज उनके बेटे के विरोधियों को अच्छा लग रहा है. जो शख्स महाराष्ट्र में विधायक दल का नेता था, आज वहीं विधायकों की एक फौज लेकर गायब है. शिवसेना बौखलाई हुई है. शिंदे पर एक्शन लिया है. विधायकों को चेतावनी दी जा रही है. महाराष्ट्र की सियासत में चल रहे खेल का केंद्र बिंदु हैं एकनाथ शिंदे, जिनकी हार जीत या आगे का फैसला तय करेगा महाराष्ट्र का भविष्य. शिवसेना बचेगी या जाएगी? लेकिन सवाल ये कि आखिर एकनाथ शिंदे के दिमाग में क्या चल रहा ह? आखिर अचानक बगावत की वजह क्या हैं?

Advertisement
Advertisement