महाराष्ट्र में सियासत जोरों पर है. गुवाहाटी में शिवसेना का बागी गुट शक्ति प्रदर्शन के वीडियो से विधायकों की ताकत दिखाने लगा. एकनाथ शिंदे विधायकों का वीडियो दिखाकर मानो कह रहे हों, कितने बाजू, कितने सिर, गिन लें उद्धव ध्यान से. तीन दिन के भीतर शिवसेना के विधायक मातोश्री और ठाकरे परिवार की छांव से कम होते जा रहे हैं. उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे के कैंप में विधायकों की संख्या 42 के पार तक पहुंच रही है. उद्धव ठाकरे के पास दावा है कि अपने 17 विधायक ही बचे हैं. बगावत शिवसेना में पहले भी तीन बार हो चुकी है पर पार्टी दो फाड़ कभी नहीं हो पाई. इस बार क्या होगा, देखें ये रिपोर्ट.