नोएडा के ट्विन टॉवर के साथ जो हुआ, वही पुणे के चांदनी चौक ब्रिज के साथ होने वाला है. महज 5 सेंकड में इस पुल को खत्म कर दिया जाएगा. और देखते ही देखते ये पुल मलबे में तब्दील हो जाएगा. बता दें कि कुछ दिन पहले कोर्ट के आदेश के अनुसार नोएडा के Twin Tower को भी इसी तरह महज 9 सेकंड में उड़ा दिया गया था. देखें.